April 1st, 2024

एमएस धोनी के नए वीडियो ने बढ़ाई CSK फैंस की टेंशन, लंगड़ाते नजर आए थाला

  • 63

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

महेंद्र सिंह धोनी रविवार की रात किसी सुपरहीरो से कम नहीं थे। भले ही चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 में पहला मैच हारी, लेकिन जिस तरह से विशाखापट्टनम में एमएस धोनी का स्वागत हुआ और जिस तरह का सपोर्ट उनको वाइजैग में मिला, वह किसी रॉयल मेहमाननवाजी से कम नहीं था। हालांकि, देर रात होते-होते फैंस को झटका भी लगा, क्योंकि एमएस धोनी लंगड़ाते नजर आए। इसका वीडियो खुद अब सीएसके ने शेयर किया है। 

दरअसल, 31 मार्च को खेले गए मैच में चेन्नई को दिल्ली के हाथों हार मिली। इस मैच में एमएस धोनी का बल्ला चला। उन्होंने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन भी बनाए, लेकिन वे मैच फिनिश नहीं कर पाए। धोनी मैच के बाद अपने क्रिकेटिंग गीयर्स उतारकर मैदान पर लौटे और फैंस का शुक्रिया अदा किया, क्योंकि वे पहली बार इस सीजन में बैटिंग के लिए उतरे थे। हालांकि, वे बाद में चोटिल नजर आए, जो आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं।

आप वीडियो में देख सकते हैं कि एमएस धोनी चलते हुए लंगड़ा रहे हैं। एक फोटो भी सामने आई थी, जिसमें एमएस धोनी के बाएं पैर की काफ में एक सपोर्ट बैंड बंधा हुआ था, जिसमें सक्शन कप लगा हुआ था। शायद बर्फ या फिर गर्म पानी से धोनी सिकाई कर रहे होंगे। पिछले साल एमएस धोनी घुटने की चोट से परेशान थे, लेकिन पूरे सीजन खेले। हालांकि, इस बार वे लंगड़ाते हुए नजर आए तो फैंस को टेंशन होने लगी है। 

IPL 2024 DC vs CSK: एमएस धोनी को गले लगाते हुई फोटो और इमोशनल मैसेज… ऋषभ पंत का TWEET बार-बार देखेंगे आप

आईपीएल 2024 सीजन अभी भी अपने शुरुआती चरण में है, लेकिन एमएस धोनी ने सीएसके फैंस की चिंता बढ़ा दी है। भले ही वह कप्तान नहीं हैं, लेकिन टीम में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। अच्छी बात ये है कि अगले मैच से पहले धोनी के पास चार दिन का समय है। 5 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीएसके को अगला मुकाबला खेलना है, जो हैदराबाद में ही खेला जाएगा। पिछले साल आईपीएल के बाद धोनी ने घुटने की सर्जरी कराई थी।

[ad_2]

Source link

Prev Post

IPL 2024 DC vs CSK Emotional message and Photo with MS Dhoni You will see Rishabh Pant TWEET again and again - IPL 2024 DC vs CSK: एमएस धोनी को गले लगाते हुई फोटो और इमोशनल मैसेज... ऋषभ पंत का TWEET बार-बार देखेंगे आप, Cricket News

Next Post

Symptoms of Pancreas Problem - पेट दर्द और खराब पाचन गंभीर पैंक्रियाज की समस्या का हो सकते हैं संकेत, तुरंत करें लक्षणों की पहचान, हेल्थ न्यूज

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP