April 7th, 2024

जोस बटलर के शतक पर शिमरोन हेटमायर झूम उठे।, क्रिकेट न्यूज

  • 41

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर आईपीएल 2024 के पहले तीन मैचों में संघर्ष करते नजर आए थे, लेकिन शनिवार 6 अप्रैल को जयपुर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ वे आग की तरह बरसे और शतक जड़ दिया। आईपीएल 2024 का ये दूसरा शतक था, क्योंकि इसी मैच की पहली पारी में आरसीबी के ओपनर विराट कोहली ने शतक जड़ा था। हालांकि, बटलर का शतक उन पर भारी पड़ा, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली, लेकिन बटलर का शतक पूरा होने के बाद जिस तरह का सेलिब्रेशन शिमरोन हेटमायर की ओर से देखने को मिला, वह दिलचस्प था। 

दरअसल, 19वें ओवर की पहली गेंद पर जोस बटलर ने बल्ला चलाया था, जो 94 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। टीम को जीत के लिए एक रन की दरकार थी और बटलर को शतक पूरा करने के लिए 6 रन चाहिए थे। बटलर ने बल्ला चलाया और गेंद बाउंड्री से थोड़ी सी दूर गिरी और यह छक्का हो गया। शिमरोन हेटमायर रन के लिए दौड़ तो गए थे, लेकिन पीछे मुड़कर बड़ी पैनी नजर से देख रहे थे कि क्या ये छक्का है? जैसे ही उनको पता चला कि ये छक्का है और बटलर का शतक हो गया तो वे झूम उठे। इससे पता चलता है कि राजस्थान रॉयल्स में खिलाड़ियों की बॉन्डिंग कैसी है। 

जोस बटलर ने 58 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया, जो आईपीएल करियर में उनका छठा शतक है। वे आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक मारने वालों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। विराट कोहली ने आईपीएल में शनिवार को अपना 8वां शतक जड़ा था। 6 शतक क्रिस गेल ने आईपीएल में जड़े हैं। ऐसे में बटलर के पास उनका रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा, क्योंकि आईपीएल 2024 में ही अभी उनको करीब 10 मैच तो खेलने ही होंगे। अगर प्लेऑफ में टीम पहुंचती है तो और भी ज्यादा मुकाबले खेलने के मौके मिलेंगे।  

[ad_2]

Source link

Prev Post

Hypertension: हाइपरटेंशन रहता है तो इन सब्जियों को खाने से बचें

Next Post

Earn Respect: हर जगह मिलेगा सम्मान जब व्यवहार में होंगी ये आदतें

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP