April 3rd, 2024

मयंक यादव ने अपने अगले लक्ष्य के बारे में किया खुलासा, IPL 2024 के पहले दो मैचों में बने हैं प्लेयर ऑफ द मैच

  • 51

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

आईपीएल करियर की शुरुआत किसी गेंदबाज के लिए इससे बढ़िया क्या होगी कि उसे करियर के पहले दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिले। ऐसा ही कुछ लखनऊ सुपर जाएंट्स के पेसर मयंक यादव के साथ हुआ है। मयंक यादव ने बैक टू बैक मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किया। इसके बाद उन्होंने बताया है कि उनका लक्ष्य और सपना टीम इंडया के लिए खेलना है। मयंक यादव ने मंगलवार की रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी अपनी पेस बॉलिंग से उन्हीं के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कहर बरपाया है। 

21 साल के मयंक ने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन दिए और तीन विकेट चटकाए। इसके बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में उनसे उनके लक्ष्य और मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “लगातार दो प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि हमने दोनों मैच जीते। मेरा लक्ष्य जितना संभव हो सके भारत के लिए खेलना है। इसलिए मुझे लगता है कि यह सिर्फ शुरुआत है और मेरा मुख्य लक्ष्य वही है जिस पर मेरा ध्यान केंद्रित है।” उन्होंने ये भी बताया कि वे इतने तेज गति से गेंदबाजी कैसे कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः IPL 2024 Points Table: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मारी टॉप 4 में एंट्री, RCB को झटका; ये टीम है नंबर वन 

मयंक ने बताया, “मुझे लगता है कि इस गति से गेंदबाजी करने के लिए कई चीजें महत्वपूर्ण हैं, जिसमें डाइट, नींद और ट्रेनिंग शामिल है। अगर आप तेज गेंदबाजी करते हैं तो आपको कई चीजों में परफेक्ट होना होगा। इसलिए अभी मैं अपने डाइट और रिकवरी पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित करता हूं।” इस मैच में उन्होंने 156.7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी और अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। पिछले मैच में उनकी सबसे तेज गति 155.8 KMPH रिकॉर्ड की गई थी। वे अब आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

 

[ad_2]

Source link

Prev Post

viral jokes: read most funny viral chutkule on husband and wife in hindi

Next Post

Faf du Plessis tells the reasons why RCB lost 3rd Game in IPL 2024 also talk about Mayank Yadav - फाफ डुप्लेसिस ने बताए RCB की हार के 4 कारण, पेस सेंसेशन मयंक यादव को लेकर कही ये बात, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP