April 15th, 2024

रुतुराज गायकवाड़ ने तोड़ा केएल राहुल का ये बड़ा रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

  • 62

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2024 के 29वें लीग मैच में 69 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसी दमदार पारी के दौरान उन्होंने एक इतिहास रच दिया। रुतुराज गायकवाड़ इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गायकवाड़ ने जमकर मुंबई के गेंदबाजों की नाक में दम किया।  

2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल डेब्यू करने वाले रुतुराज गायकवाड़ चार साल बतौर ओपनर खेले, लेकिन अब टीम के कप्तान हैं। वे 58 मैचों की 57 पारियों में 2000 रनों का आंकड़ा आईपीएल में पार करने में सफल हुए हैं, जबकि केएल राहुल को आईपीएल में 2000 रन बनाने में 60 पारियां लगी थीं। सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में तीसरे भारतीय हैं, जिन्होंने 63 पारियों में इस उपलब्धि को अपने नाम किया था। हालांकि, रुतुराज गायकवाड़ अभी भी क्रिस गेल और शॉन मार्श से काफी पीछे हैं। गेल ने 48, जबकि मार्श ने 52 पारियों में 2000 रन बनाए थे। 

Hardik Pandya की कप्तानी पर इरफान पठान ने उठाए सवाल, कहा- उन्हें गेंदबाज पर भरोसा नहीं…

रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सुरेश रैना, एमएस धोनी, फाफ डुप्लेसिस, माइकल हसी और मुरली विजय ने ये कारनामा कर दिखाया है। रुतुराज गायकवाड़ को इस उपलब्धि तक पहुंचने में एक शतक और 15 अर्धशतक लगे। वहीं, मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली गई पारी की बात करें तो उन्होंने महज 40 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 172.50 का था। हालांकि, वे इस मैच में नंबर तीन पर खेले थे। रहाणे ओपन करने उतरे थे। 

[ad_2]

Source link

Prev Post

Radhika Merchant Bridal Shower Celebration Janhvi Kapoor Attends And Share Photos Radhika Merchant के ब्राइडल शावर पार्टी में छाया अंबानी परिवार की बहू का लुक, साथ में दिखीं खास दोस्त जाह्नवी कपूर Bollywood News

Next Post

Jasprit Bumrah shared a photo with MS Dhoni fans said Come to CSK and bowl with Matheesha Pathirana - एमएस धोनी के साथ जसप्रीत बुमराह ने शेयर की फोटो, फैन्स बोले- CSK में आओ पथिराना के साथ बॉलिंग करो, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP