April 11th, 2024

विराट कोहली का खुलासा, बोले- मुझसे लोग निराश हैं, क्योंकि गौतम गंभीर ने मुझे…

  • 50

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बड़ा खुलासा नवीन उल हक और गौतम गंभीर के साथ आईपीएल के पिछले सीजन में हुई लड़ाई को लेकर किया है। विराट कोहली ने कहा है कि लोग अब उनसे नाखुश हैं, क्योंकि उन्होंने नवीन उल हक को गले लगा लिया था और गौतम गंभीर उनके गले लग गए थे। इस तरह फैंस के लिए मसाला खत्म हो गया। आईपीएल 2023 के एक मैच के दौरान दोनों के बीच भयंकर लड़ाई हुई थी। 

विराट कोहली ने पूमा के साथ किए एक शो में कहा, “लोग निराश हैं, क्योंकि मैंने नवीन उल हक को गले लगाया और फिर गौती पा (गौतम गंभीर) ने मुझे गले लगाया। उनके लिए ‘मसाला’ खत्म हो गया।” विराट ने ये बात मुस्कुराहट के साथ खत्म की। इससे पता चलता है कि विराट मैदान की बात को मैदान पर ही छोड़ना चाहते हैं। गौतम गंभीर इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर के मेंटॉर हैं।

ये भी पढ़ेंः बतौर ओपनर विराट कोहली हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, 250 छक्के लगाने वाले बनेंगे चौथे बैटर 

बता दें कि आईपीएल 2023 के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेस लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच में नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच कुछ बातचीत हो गई थी। मैच खत्म होते-होते ये लड़ाई काफी बढ़ गई थी, क्योंकि नवीन उल हक ने विराट कोहली का हाथ झटक दिया था। इसके बाद दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई और इसमें गौतम गंभीर कूद पड़े थे। वे उस समय एलएसजी के मेंटॉर थे। उनका मानना था कि वे अपने खिलाड़ी के साथ खड़े होंगे। 

वहीं, अब केकेआर वर्सेस आरसीबी मैच में विराट कोहली जब कोलकाता के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे तो टाइम आउट के दौरान गौतम गंभीर ने विराट कोहली को हग किया था। इसके अलावा वे मैच के बाद भी विराट कोहली से गर्मजोशी से मिले। इस तरह दोनों के बीच मामला शांत हो गया। ये बात शायद फैंस को पसंद नहीं है कि अब कोई कॉन्ट्रोवर्सी विराट कोहली की किसी खिलाड़ी के साथ नहीं है।

[ad_2]

Source link

Prev Post

MI vs RCB Virat Kohli on the cusp of becoming fourth opener to complete 4000 runs - बतौर ओपनर विराट कोहली हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, 250 छक्के लगाने वाले बनेंगे चौथे बैटर, Cricket News

Next Post

'क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने BJP ज्वाइन की', सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; क्या है सच्चाई?

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP