April 5th, 2024

Adah Sharma speak up on buying Sushant Singh Rajput house I got overwhelmed with the media attention अदा शर्मा ने खरीद लिया सुशांत सिंह राजपूत का घर? बोलीं- मुझे सबसे ज्यादा इस बात का बुरा लगा कि… Bollywood News

  • 60

[ad_1]

अदा शर्मा ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अपार्टमेंट के बारे में बात की। दरअसल, पिछले साल अदा को सुशांत के अपार्टमेंट के बाहर स्पॉट किया गया था। कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस, सुशांत का घर खरीदने पर विचार कर रही हैं। हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि उन्होंने दिवंगत अभिनेता का घर खरीद लिया है या नहीं। जब अदा से पूछा गया कि उन्होंने सुशांत का अपार्टमेंट खरीदा या नहीं तब एक्ट्रेस ने घूमाकर जवाब दिया। पढ़िए क्या बोलीं एक्ट्रेस।

सुशांत का अपार्टमेंट खरीदने के सवाल पर क्या बोलीं अदा?

अदा ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘फिलहाल मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगी कि मैं करोड़ों लोगों के दिलों में रहती हूं। मैं इस पर बात करूंगी, लेकिन अभी नहीं।’ जब सिद्धार्थ ने दोबारा उनसे सुशांत के अपार्टमेंट के बारे में पूछा तब उन्होंने कहा, ‘हर चीज के बोलने का एक सही समय होता है। जब मैं वह जगह देखने गई थी तब मीडिया का मुझे काफी अटेंशन मिला था। मैं एक बहुत प्राइवेट पर्सन हूं। मुझे अपनी फिल्मों के जरिए लोगों की नजरों में रहना पसंद है, लेकिन बाकी चीजें प्राइवेट रखना चाहती हूं। मैं अपनी निजता की रक्षा करना चाहती हूं।’

अदा को इस बात का लगा बुरा

अदा शर्मा ने आगे कहा, ‘मुझे लगा कि उस इंसान के बारे में बात करना गलत है जो अब इस दुनिया में नहीं है, जिसने इतनी खूबसूरत फिल्में दी हैं। वह एक ऐसे अभिनेता हैं जिनके प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है। जब मेरे उस घर में जाने की खबर सामने आई थी तब मैंने कुछ कमेंट्स पढ़ें थे। मुझे नहीं पसंद आया जिस तरीके से लोग उनके बारे में अनाप-शनाप कमेंट कर रहे थे। मेरा मतलब है, आप मुझे ट्रोल कर सकते हैं, लेकिन किसी ऐसे व्यक्ति को ट्रोल न करें जो अब इस दुनिया में नहीं है या जिसकी तरफ से बोलने वाला कोई नहीं है। मैं जल्द ही इसके बारे में बात करूंगी कि मैं कहां रहती हूं, लेकिन अभी मैं लाखों लोगों के दिलों में रह रही हूं, वो भी मुफ्त में और मैं चाहती हूं कि मैं हमेशा वहां रहूं।’ बता दें, सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून, 2020 को निधन हो गया था। अभी तक उनके मौत के कारण की पुष्टि नहीं हुई है।

[ad_2]

Source link

Prev Post

CSK make three changes in playing xi against Sunrisers Hyderabad Moeen Ali Maheesh Theekshana Mukesh Chaudhary comen in - चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किए तीन बदलाव, दो स्टार गेंदबाज हुए मैच से बाहर, Cricket News

Next Post

IPL 2024 Shikhar dhawan Arshdeep Serious Discussion video on instagram reel - IPL 2024: गुजरात टाइटंस से मैच के बाद शिखर-अर्शदीप का सीरियस डिस्कशन, शेयर किया वीडियो, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP