April 14th, 2024

Alia Bhatt shared a picture on her wedding anniversary said From today till years शादी की सालगिरह पर आलिया भट्ट ने शेयर की प्यारी सी तस्वीर, कहा- आज से लेकर सालों तक Bollywood News

  • 98

[ad_1]

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। कपल की शादी 14 अप्रैल 2022 को उनके मुंबई स्थित घर वास्तु में हुई थी। बॉलीवुडसेलेब्स से लेकर फैन्स तक उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। रविवार को आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणबीर के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की। उन्होंने बताया कि यह उम्र भर का सफर यूं ही चलता रहेगा।

दो तस्वीरें कीं पोस्ट

आलिया ने रणबीर के साथ ब्लैक एंड व्हाइट पहली तस्वीर शेयर की। ऐसा लगता है कि यह उनके रिसेप्शन पार्टी से ली गई है। उस दिन रणबीर ने ब्लैक कलर का सूट पहना जबकि आलिया सिल्वर ऑस्कर के ड्रेस में थी। अनदेखी तस्वीर उनका क्लोजअप था। दोनों कैमरे की ओर देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं।

शेयर की क्यूट तस्वीर

अगली तस्वीर एक क्यूट एनिमेटेड तस्वीर है। एक बुजुर्ग कपल बिल्डिंग की छत पर तारों भरी शाम में डांस करते हुए एंजॉय कर रहा है। तस्वीर ऑस्कर जीतने वाली फिल्म ‘अप’ से प्रेरित लगता है। यह फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी। आलिया की पोस्ट में फिल्म का गाना भी है, जिसका टाइटल ‘मैरिड लाइफ’ है। कैप्शन में आलिया ने लिखा, ‘खुशी, हमारे प्यार के लिए… आज और आज से कई साल बाद।’

एक बेटी के पैरेंट्स हैं आलिया-रणबीर

आलिया और रणबीर की एक बेटी राहा है। 2022 में आलिया ने बेटी को जन्म दिया। एक साल से अधिक समय तक उन्होंने बेटी का चेहरा छुपाए रखा। बीते साल क्रिसमस के मौके वह पपराजी के सामने बेटी को लेकर आए।

[ad_2]

Source link

Prev Post

MI vs CSK Hardik pandya Proves himself fit to bowl picks two wickets against chennai super kings - MI vs CSK : अनफिट नहीं हैं हार्दिक पांड्या, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दो विकेट लेकर आलोचकों को दिया करारा जवाब, Cricket News

Next Post

MI vs CSK MS Dhoni Hits Hat trick of Sixes against Hardik Pandya at Wankhede Stadium IPL 2024 Viral Video - MI vs CSK: 'गुरु' धोनी ने 'चेले' हार्दिक को बुरी तरह कूटा, लगाई सिक्स की हैट्रिक; देखने लायक था नजारा - VIDEO, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP