April 9th, 2024

Ankita Lokhande Vicky Jain Talked About Marriage Life After Bigg Boss 17 and Love तेरे अंदर कोई इमोशंस नहीं हैं…, इंटरव्यू के दौरान लड़ पड़े विकी जैन और अंकिता लोखंडे, एक्ट्रेस बोलीं…

  • 74

[ad_1]

अंकिता लोखंडे और विकी जैन सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, ‘बिग बॉस 17’ से बाहर आने के बाद पहले अंकिता ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में नजर आईं। वहीं अब उनका और विकी का म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है। म्यूजिक वीडियो ‘ला पिला दे शराब’ के प्रमोशन के दौरान अंकिता और विकी ने अपनी शादी और बिग बॉस के बाद की जिंदगी पर बात की। इस विषय पर बात करते-करते एक बार फिर दोनों लड़ पड़े। 

प्यार की बात पर लड़ पड़े अंकिता-विकी

मिर्ची प्लस को दिए इंटरव्यू में विकी और अंकिता से पूछा गया कि आपके लिए प्यार क्या है? इस सवाल का जवाब देते हुए विकी बोले, ‘अरे बाप रे! मैं कुछ ऐसा न बोल दूं जो मुझपर भारी पड़ जाए।’ इसी बीच अंकिता बोलीं, ‘विकी जब कोई रोमांटिक फिल्म देखता है न तब उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं, लेकिन जब मैं इससे रोमांटिक बातें करती हूं न तब ये एकदम उल्टा बिहेव करने लगता है। मैं बहुत ज्यादा कन्फ्यूज हूं।’ इस पर विकी बोले, ‘मुझे लव स्टोरी देखकर रोना नहीं आ रहा था। मुझे रणवीर सिंह को देखकर रोना आ रहा था। उसकी चेन, उसकी गाड़ी…मुझे लग रहा था कि एक बार मुझे भी ऐसी लाइफ जीनी है।’ अंकिता बोलीं, ‘मैं कन्फ्यूज हो गई थी न, मुझे लगा तेरे अंदर बहुत इमोशंस हैं, लेकिन तेरे अंदर कोई इमोशन नहीं है।’ 

वर्कफ्रंट

‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में लीड रोल प्ले करने के बाद अब अंकिता लोखंडे वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी वेब सीरीज ‘आम्रपाली’ का नया पोस्टर भी शेयर किया है।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Happy Navratri Day 2 Wishes Send these auspicious messages to family and friends on the second day of Chaitra Navratri

Next Post

Abhishek Sharma first uncapped indian to complete 1000 runs for Sunrisers Hyderabad - SRH Vs PBKS: अभिषेक शर्मा ने हासिल किया खास मुकाम, ऐसा करने वाले SRH के पहले अनकैप्ड भारतीय, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP