April 8th, 2024

Anupama 8 April 2024 Written Update Full Episode Anu Got First Task in Reality Cooking Show Anupama 8 April: कुकिंग शो में अनुपमा का पहला टास्क, काव्या और वनराज में होगा झगड़ा

  • 94

[ad_1]

टीवी सीरियल अनुपमा के 8 अप्रैल 2024 के एपिसोड में अनुज कपाड़िया श्रुति को समझाने की कोशिश करेगा। वो अनुपमा से मुलाकात करके उससे भी कहेगा कि अगर वो चाहे तो उसकी शादी में केटरिंग करने से इनकार कर सकती है। लेकिन अनुपमा अपने फैसले पर अड़ी रहेगी और कहेगी कि वो इस शादी में खाने की व्यवस्था जरूर संभालेगी। रियलिटी शो में भी काफी ड्रामा होगा। जज सभी कंटेस्टेंट्स का स्वागत करेगी और फिर अनुपमा के बारे में बातचीत शुरू होगी। जज कहेंगे कि वो टूटे हुए हाथ के साथ कुकिंग नहीं कर पाएगी इसलिए वो उससे जाने को कहेंगे। अनुपमा दलील देगी कि वो बाएं हाथ से खाना पका सकती है।

शो में लेडी जज देगी अनुपमा को दूसरा मौका

अनुपमा वहां मौजूद जजों को कनविंस करने की कोशिश करेगी लेकिन वो उससे जाने को कहेंगे। इस पर अनुपमा यशदीप, बापूजी, विक्रम और बाकी लोगों के बारे में सोचकर भावुक होगी। वो किसी भी सूरत में रेस्त्रां को बचाना चाहती है। जब अनुपमा जाने वाली होगी तो महिला जज उसे रोकेगी। बाकी के जज पूछेंगे कि क्या सैली एक औरत होने के नाते अनुपमा को सपोर्ट कर रही है। इस पर सैली कहेगी कि वह अनुपमा को एक मौका देना चाहती है कि क्योंकि जख्मी होने के बावजूद वो कोशिश करना चाहती है।

डिंपल-काव्या और वनराज शाह में होगा झगड़ा

शो में वापसी का मौका पाकर अनुपमा की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। उधर किंजल के घर में भी हाई वोल्टेज ड्रामा होगा। काव्या को इस बात की खुशी है कि डिंपी ने अपनी और टीटू की बात वनराज के सामने रखी। वो उसे डटी रहने की सलाह देगी और अंश की कस्टडी पाने के लिए जरूरत पड़ने पर कोर्ट भी जाने की सलाह देगी। वनराज ये बातें सुन लेगा और काव्या पर चिल्लाने लगेगा। वो काव्या के खिलाफ कोर्ट में जाने की बात कहेगा क्योंकि वो डिंपी के कान भर रही है।

कुकिंग शो में शुरू हुई अनुपमा की अग्निपरीक्षा

तब डिंपल काव्या की साइड लेगी और वनराज से आवाज नीची रखने को कहेगी। डिंपल कहेगी कि वनराज को आशीर्वाद देकर उसे खुशी-खुशी टीटू के साथ विदा करना चाहिए। कुकिंग शो देखने के दौरान अनुज यह सोचकर परेशान होगा कि अनुपमा एक हाथ से खाना कैसे पकाएगी। उधर जज हर कंटेस्टेंट से अपनी सिगनेचर डिश बनाने को कहेंगे। अनुपमा अपने अतीत को याद करके कुकिंग शुरू करेगी। वह एक हाथ से किसी तरह काम करने की कोशिश करेगी। उधर श्रुति ‘स्पाइस एंड चटनी’ जाते वक्त अनुज से भी साथ चलने को कहेगी ताकि केटरिंग के लिए खाना टेस्ट किया जा सके।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Chaitra Navratri 2024 1st Day bhog recipe makhane ki kheer to please maa shailputri pooja vidhi

Next Post

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में कूदा ये प्लेयर, विराट कोहली नंबर वन; चहल के सिर पर है पर्पल कैप

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP