[ad_1]
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में गौरव खन्ना को अनुज कपाड़िया के किरदार में काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन, आज हम उनके रील लाइफ की नहीं, बल्कि रियल लाइफ के बारे में बात करने जा रहे हैं। दरअसल, गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की शादी को आठ साल हो गए हैं। दोनों ने साल 2016 में सात फेरे लिए थे और अभी तक दोनों का कोई बच्चा नहीं है। हाल ही में जब गौरव से फैमिली प्लानिंग के बारे में पूछा गया तब पढ़िए उन्होंने क्या कहा।
गौरव ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मेरी पत्नी ही मेरा बच्चा है। अभी तो उसे ही संभालना पड़ता है। भीड़ में ये देखो ऐसे हाथ रखना पड़ता है।’ जब गौरव से पूछा गया कि उनके ऊपर फैमिली प्रेशर तो नहीं है तब आकांक्षा ने कहा, ‘जितने ऐम्बिशस हम हैं न हमारे माता-पिता भी उतने ही ऐम्बिशस हैं। उन्होंने बोला है कि आप बस लक्ष्मी की पूजा करो, नारायण की पूजा करो बाकी सब हो जाएगा।’
गौरव ने आगे कहा, ‘मेरी लव मैरिज है और मेरे में दम नहीं है कि मैं बीवी की बात काट जाऊं। मैं ये नेशनल टीवी पर कह रहा हूं। देखिए मैं रियल लाइफ में भी अनुज के जैसे हूं, तो जो बीवी चाहेगी वही होगा’ वहीं आकांक्षा बोलीं, ‘हम डबल इनकम वाले कपल हैं। हमें बच्चे नहीं चाहिए अभी। अगली बार ये पूछियेगा कि हमने समाज के लिए क्या किया बच्चे के बारे में नहीं।’
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP