April 1st, 2024

Athiya Shetty pregnancy rumors close source reveal the truth after suniel shetty comments अथिया शेट्टी की प्रेग्नेंसी पर करीबी ने खोला राज, सुनील शेट्टी के कमेंट के बाद सच्चाई अब आई सामने Bollywood News

  • 92

डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ में सुनील शेट्टी जज बने हैं। शो में उन्होंने ऐसा कुछ कहा कि उसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि जल्द ही उनकी बेटी अथिया शेट्टी मां बनने वाली हैं। सुनील शेट्टी ने कहा था कि अगले साल जब वह जज के रूप में आएंगे तो वह नाना की तरह स्टेज पर चलेंगे। उनके इस बयान के बाद माना जाने लगा कि अथिया और केएल राहुल पैरेंट्स बनने वाले हैं। हालांकि लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।

प्रेग्नेंसी की खबरें सच नहीं

अथिया और केएल राहुल की शादी को एक साल हो गए हैं। ऐसे में सुनील शेट्टी के रिस्पॉन्स के बाद चर्चाएं शुरू हो गईं कि उनके घर किलकारियां गूंजने वाली हैं। अभी तक इस बारे में कपल ने चुप्पी साधे हुई है और कोई कन्फर्मेशन नहीं है। हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह केवल अफवाहें हैं और सच नहीं हैं।

हैरान हैं सुनील शेट्टी

करीबी सूत्र ने कहा, ‘इस चर्चा में कोई सच्चाई नहीं है। सुनील की नाना बनने की टिप्पणी मजाक के तौर पर कही गई थी। उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया।’ सूत्र ने आगे कहा, ‘वह केवल मजाकिया बातचीत थी। सुनील ने फन के तौर पर यह बात कही थी। अब वह भी इस बात से हैरान हैं कि उनकी टिप्पणी को सभी ने किस तरह से लिया। दरअसल, वह यह चर्चा बिल्कुल नहीं चाहते थे। यह अनजाने में हुआ। कई लोगों ने पूरी क्लिप नहीं देखी है और केवल सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन के आधार पर मान बैठे हैं। वह इससे हैरान हैं।’

लाइफ एंजॉय कर रहे अथिया और केएल राहुल

सूत्र ने खुलासा किया, ‘वे दोनों खुशी-खुशी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रहे हैं। वे अपनी फैमिली को आगे बढ़ाना चाहते हैं लेकिन अभी वे बस जिंदगी को एंजॉय कर रहे हैं। फिलहाल, प्रेग्नेंसी की अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है। जब भी ऐसा होगा वे इसका ऐलान करेंगे और अपनी खुशी सभी के साथ शेयर करेंगे। परिवार सामने आएगा और शेयर करेगा क्योंकि यही शेट्टी परिवार का नेचर है। फिलहाल, वे चाहते हैं कि इस मजाक को सिर्फ मजाक के तौर पर लिया जाए।’

Source link

Prev Post

BAN vs SL 2nd Test Day 3 Highlights Hasan Mahmud Makes Sri Lanka sweat Even then Bangladesh condition is bad - BAN vs SL 2nd Test: हसन महमूद ने तीसरे दिन श्रीलंका के छुड़ाए पसीने, फिर भी बांग्लादेश की हालत खस्ता, Cricket News

Next Post

IPL 2024 MI Vs RR Rohit sharma fans chants names before match hardik pandya - IPL 2024 फिर तो नहीं ट्रोल हो जाएंगे हार्दिक? मुंबई इंडियंस के फैन्स रोहित शर्मा के समर्थन में लगा रहे नारा, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP