डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ में सुनील शेट्टी जज बने हैं। शो में उन्होंने ऐसा कुछ कहा कि उसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि जल्द ही उनकी बेटी अथिया शेट्टी मां बनने वाली हैं। सुनील शेट्टी ने कहा था कि अगले साल जब वह जज के रूप में आएंगे तो वह नाना की तरह स्टेज पर चलेंगे। उनके इस बयान के बाद माना जाने लगा कि अथिया और केएल राहुल पैरेंट्स बनने वाले हैं। हालांकि लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।
अथिया और केएल राहुल की शादी को एक साल हो गए हैं। ऐसे में सुनील शेट्टी के रिस्पॉन्स के बाद चर्चाएं शुरू हो गईं कि उनके घर किलकारियां गूंजने वाली हैं। अभी तक इस बारे में कपल ने चुप्पी साधे हुई है और कोई कन्फर्मेशन नहीं है। हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह केवल अफवाहें हैं और सच नहीं हैं।
करीबी सूत्र ने कहा, ‘इस चर्चा में कोई सच्चाई नहीं है। सुनील की नाना बनने की टिप्पणी मजाक के तौर पर कही गई थी। उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया।’ सूत्र ने आगे कहा, ‘वह केवल मजाकिया बातचीत थी। सुनील ने फन के तौर पर यह बात कही थी। अब वह भी इस बात से हैरान हैं कि उनकी टिप्पणी को सभी ने किस तरह से लिया। दरअसल, वह यह चर्चा बिल्कुल नहीं चाहते थे। यह अनजाने में हुआ। कई लोगों ने पूरी क्लिप नहीं देखी है और केवल सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन के आधार पर मान बैठे हैं। वह इससे हैरान हैं।’
सूत्र ने खुलासा किया, ‘वे दोनों खुशी-खुशी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रहे हैं। वे अपनी फैमिली को आगे बढ़ाना चाहते हैं लेकिन अभी वे बस जिंदगी को एंजॉय कर रहे हैं। फिलहाल, प्रेग्नेंसी की अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है। जब भी ऐसा होगा वे इसका ऐलान करेंगे और अपनी खुशी सभी के साथ शेयर करेंगे। परिवार सामने आएगा और शेयर करेगा क्योंकि यही शेट्टी परिवार का नेचर है। फिलहाल, वे चाहते हैं कि इस मजाक को सिर्फ मजाक के तौर पर लिया जाए।’
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP