April 6th, 2024

Athiya Shetty Spotted First Time Amidst Pregnancy Rumours Her Fun Moment Wins Fans Heart प्रेग्नेंसी की खबरों के बाद पहली बार नजर आईं अथिया शेट्टी, एक्ट्रेस का चुलबुला अवतार देखकर फैंस बोले- कितनी क्यूट है यार Bollywood News

  • 58

[ad_1]

अथिया शेट्टी और के एल राहुल को लेकर कुछ दिनों खबर आई कि दोनों जल्द पैरेंट्स बन सकते हैं। ऐसी खबरें आ रही थीं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं, लेकिन बाद में ये खबर गलत साबित हुई। अब इन खबरों के बीच अथिया को बीते दिन स्पॉट किया गया। इस दौरान वह अपने भाई अहान के साथ नजर आईं और एक्ट्रेस को देखकर और उनके बिहेवियर को देखकर क्लीयर हो गया कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट नहीं हैं।

क्या है वीडियो में

वीडियो में आप देखेंगे कि अथिया ने क्रॉप वेस्ट पहना है और उसके ऊपर कोट है। वहीं इनके साथ जीन्स पहनी है। वह जब आईं तब भाई का हाथ पकड़कर वह मस्ती करते हुए चल रही थीं। कभी-कभी तो वह उछलते हुए भी दिखीं। ऐसा लग रहा था जैसे वह अपने इस बिहेवियर के जरिए क्लीयर कर रही हैं कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं।

कैसे आई प्रेग्नेंसी की अटकलें

दरअसल, सुनील शेट्टी इन दिनों जो डांस दीवाने शो को जज कर रहे हैं माधुरी दीक्षित के साथ। शो में जब ग्रैंडपैरेंट्स स्पेशल एपिसोड था तब सुनील ने कुछ ऐसा कहा जिसके बाद एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरें आने लगीं। उन्होंने कहा था, ‘हां अगले सीजन जब मैं आऊंगा तो मैं नाना बनकर आऊंगा’। बस सुनील के इस स्टेटमेंट के बाद से ही अथिया की प्रेग्नेंसी की खबरें आने लगीं।

वहीं बाद में अथिया और के एल राहुल के क्लोज सोर्स ने कहा कि अभी दोनों पैरेंट्स नहीं बनने वाले हैं। सुनील का नाना वाला स्टेटमेंट जोक है। दोनों फिलहाल अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।

बता दें कि अथिया और के एल की शादी को इस जनवरी में 1 साल पूरा हुआ है। दोनों ने लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी की थी। हालांकि शुरुआत में दोनों अपने रिलेशन के बारे में बात नहीं करते थे। वहीं कुछ समय के बाद दोनों ने फिर सोशल मीडिया पर अपने रिलेशन को कन्फर्म किया है। दोनों हमेशा एक-दूसरे को पर्सनली और प्रोफेशनली सपोर्ट करते हैं।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Mohammad Kaif raised questions on Pat Cummins no appeal against Jadeja asked Would he have done the same with Virat Kohli in World T20 - पैट कमिंस की इस हरकत पर मोहम्मद कैफ ने उठाए सवाल, पूछा क्या वर्ल्ड टी20 में आप कोहली के साथ भी..., Cricket News

Next Post

Skin Care Routine For Men: गर्मी में मर्दों की स्किन हो जाती है बेहाल, चमकता चेहरा पाने के लिए करें ये काम

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP