[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Babar Azam on Jaspreet Bumrah: बाबर आजम से एक पॉडकास्ट में पूछा गया कि अगर आखिरी ओवर में 10 रन डिफेंड करने हैं। उनके पास बॉलिंग ऑप्शंस के रूप में जसप्रीत बुमराह और नसीम शाह मौजूद हैं। ऐसे में इस सिचुएशन में वह किससे बॉलिंग कराएंगे। इसके जवाब में बाबर ने जिस गेंदबाज का नाम लिया वह काफी चौंकाने वाला रहा। बता दें कि बाबर आजम को फिर से पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम का कप्तान बना दिया गया है। बाबर ने वनडे वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद शाहीन शाह अफरीदी को वनडे-टी20 और शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। हालांकि पांच टी-20 में कप्तानी के बाद ही शाहीन शाह को कप्तानी से हटा दिया गया।
होस्ट ने पूछा यह सवाल
बाबर आजम का यह पॉडकॉस्ट जालिम टीवी पर आया है। इसमें होस्ट बाबर से पूछता है कि टी20 मैच के आखिरी ओवर में विपक्षी टीम को 10 रन बनाने हैं। आपको मैच जीतना है। आपके पास बॉलिंग ऑप्शंस के तौर पर जसप्रीत बुमराह और नसीम शाह हैं। ऐसे में आप किससे गेंदबाजी कराना पसंद करेंगे? जवाब देने से पहले बाबर आजम थोड़ा सा सोचते हैं और फिर नसीम शाह का नाम लेते हैं। गौरतलब है कि नसीम शाह पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपनी बॉलिंग से हर किसी को प्रभावित किया है।
फैन्स ने लिए मजे
वहीं, बाबर आजम के जवाब पर फैन्स ने जमकर चुटकी ली है। एक यूजर ने लिखा है कि बाबर को पता है कि जसप्रीत बुमराह कभी उसकी टीम में रहेंगे ही नहीं। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है कि वो इन दोनों में से किसी को बॉलिंग नहीं देगा। इसके बजाए वह मोहम्मद नवाज से आखिरी ओवर कराएगा। बता दें कि भारत के खिलाफ मोहम्मद नवाज आखिरी ओवर कर रहे थे और पाकिस्तान मैच हार गई थी। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा है कि अगर बाबर ने बुमराह का नाम लिया होता तो जूते-चप्पल खाता। इसलिए उसने नसीम शाह का नाम ले लिया।
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP