[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Babar Azam on Virat Kohli: भारत में हुए वनडे वर्ल्डकप के दौरान बाबर आजम की विराट कोहली से क्या बातचीत हुई थी, इसको लेकर पाकिस्तानी कप्तान ने जवाब दिया है। जालमी टीवी के हालिया पॉडकॉस्ट में बाबर आजम ने कई चीजों पर बात की है। इसी दौरान उनसे विश्वकप के दौरान विराट कोहली से बातचीत को लेकर सवाल पूछा गया था। इस पर उन्होंने यह कहकर सस्पेंस बढ़ा दिया कि उनसे जो पूछा यहां बता नहीं सकता। इसके अलावा बाबर के सामने एक ट्रिकी सवाल भी आया। यह सवाल पाकिस्तानी टीम के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और पेसर शाहीन शाह अफरीदी को लेकर था। बाबर आजम ने इसको बड़ी चतुराई से जवाब देकर दिल जीत लिया।
विराट कोहली की तारीफ
विराट कोहली और बाबर आजम के बीच अक्सर उनके फैन्स तुलना करते हैं। लेकिन खुद बाबर आजम विराट कोहली को लेकर एक अलग राय रखते हैं। जालमी टीवी के पॉडकास्ट में बाबर ने बताया है कि वर्ल्डकप के बाद विराट कोहली से उनकी क्या बात हुई थी। पॉडकास्ट के दौरान होस्ट ने पाकिस्तान के कप्तान से पूछा कि विश्वकप में भारत से मैच के बाद आपकी कोहली से 10-15 मिनट बातचीत हुई थी। तमाम लोग जानना चाहते हैं कि दो बड़े खिलाड़ियों के बीच इस दौरान किस बात पर चर्चा हुई थी। इसके जवाब में बाबर आजम बताते हैं कि दोनों के बीच क्रिकेट को लेकर ही बातचीत हुई थी। उन्होंने आगे कहा कि मैं जब भी कोहली से मिलता हूं कुछ न कुछ पूछता हूं। लेकिन उन्होंने कहकर सस्पेंस बढ़ा दिया कि जो विराट से मैंने पूछा वह यहां पर बता नहीं सकता। इस दौरान बाबर ने कहा कि वह जिस भी देश का दौरा करते हैं वहां के बड़े खिलाड़ियों से बातचीत करते हैं। चाहे वो केन विलिमसन हों या फिर स्टीव स्मिथ।
6 बॉल में 10 रन बचाने के लिए बाबर आजम की पसंद कौन, बुमराह या नसीम शाह?
मोहम्मद रिजवान-शाहीन शाह अफरीदी पर स्मार्ट जवाब
इस पॉडकॉस्ट में होस्ट ने बाबर आजम से कुछ ट्रिकी सवाल भी पूछे। इनमें से एक सवाल यह था कि बाबर, अपनी टीम के दो साथियों मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी के साथ किसी आइलैंड पर फंस गए हैं। अचानक एक बोट वहां आती है। केवल बाबर आजम ही बोट चलाना जानते हैं। इस बोट पर केवल दो लोग ही सवार हो सकते हैं। होस्ट बाबर से आगे पूछता है कि अब आप बताइए कि मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह में से आप किसे अपने साथ लेकर जाएंगे और किसे छोड़ेंगे। इसके जवाब में बाबर आजम बेहद चतुराई भरा जवाब देते हैं। बाबर कहते हैं या तो दोनों को अपने साथ ले जाऊंगा या फिर मैं भी वहीं रह जाऊंगा।
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP