April 4th, 2024

Bade Miyan Chote Miyan Passed With U/A Certificate CBFC Blurs 14 seconds Of Visuals In 3 Scenes बड़े मियां छोटे मियां को मिला U/A सर्टिफिकेट, 14 सेकंड के विजुअल को किया ब्लर, जानें बाकी बदलाव Bollywood News

  • 59

[ad_1]

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज के लिए तैयार है। अली अब्बास द्वारा निर्देशित इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी समय से एक्साइटेड हैं क्योंकि बॉलीवुड के 2 बड़े एक्शन हीरो साथ नजर आ रहे हैं। अब फिल्म को सीबीएफसी ने यू ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने फिल्म में कुछ बदलाव भी करने को बोले हैं।

क्या है सीबीएफसी की रिपोर्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 मिनट के विजुअल्स को ब्लर किया है 3 अलग सीन में। करीब 57 मिनट पर एक सीन 19 सेकेंड या यूं कहें तो 25 फीसदी कम हो गया है। पता नहीं चल पाया है कि उस सीन में वायलेंस था या इंटीमेसी। वहीं एक सीन में ब्रांड का नाम बदला है। शराब के एक सीन में डिस्क्लेमर डाला है और आखिर में मेकर्स को सीबीएफसी को एक क्लैरिफिकेशन देना है जिसमें सिम्पल, साइन, यूनिफॉर्म कोड और बाकी की जानकारी हो। इन बदलाव के बाद फिल्म रिलीज हो जाएगी। फिल्म 2 घंटे 44 मिनट लंबी है जो 10 अप्रैल को रिलीज होगी।

बता दें कि बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय और टाइगर के अलावा टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, अलाया फर्निचरवाला और मानुषी छिल्लर हैं। वहीं सोनाक्षी सिन्हा का फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस है।

फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि भगवान भी इस फिल्म के साथ थे। आसान नहीं है ऐसी कास्ट को फिल्म में शामिल करना वो भी इतने बड़े स्केल पर। भगवान की कृपा से हम सक्सेसफुल हुए।’

[ad_2]

Source link

Prev Post

वेट लॉस से लेकर बवासीर तक में फायदेमंद है हींग का पानी, ये हैं फायदे

Next Post

मैं चाहता हूं कि विराट कोहली...एबी डिविलियर्स ने RCB को दिया जीत का मंत्र

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP