April 1st, 2024

BAN vs SL 2nd Test Day 3 Highlights Hasan Mahmud Makes Sri Lanka sweat Even then Bangladesh condition is bad – BAN vs SL 2nd Test: हसन महमूद ने तीसरे दिन श्रीलंका के छुड़ाए पसीने, फिर भी बांग्लादेश की हालत खस्ता, Cricket News

  • 53

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेल जा रहा है। दोनों टीम चट्टोग्राम के मैदान पर आमने-सामने हैं। सोमवार को मैच के तीसरे दिन बांग्लादेशी तेज गेंदबाज हसन महमूद (51 रन देकर चार विकेट) ने श्रीलंका के पसीने छुड़ा दिए। स्टंप्स के समय श्रीलंका का दूसरी पारी में स्कोर 25 ओवर में 102/6 था।  अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज 39 और प्रभात जयसूर्या 3 रन बनाकर नाबाद हैं। श्रीलंकाई टीम भले ही लड़खड़ा गई हो लेकिन मेजबान बांग्लादेश की हालत खस्ता है। श्रीलंका की कुल बढ़त 455 रन की हो चुकी है।

दरअसल, श्रीलंका के 531के जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी तीसरे दिन 178 रन पर सिमट गई। श्रीलंका को पहली पारी के आधार पर 353 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश की ओर से सिर्फ सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन ही पचासा कंप्लीट कर सके। उन्होंने 104 गेंदों में 8 चौकों की बदौलत 54 रन बनाए। उन्होंने महमदुल हसन जॉय (21) कं संग 47 और तैजुल इस्लाम (22) के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 की साझेदारी की। मोमिनुल हक ने 33 और  शाकिब अल हसन ने 15 रन जोड़े। असिथ फर्नांडो ने चार जबकि विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और जयसूर्या ने दो-दो शिकार किए।

वहीं, श्रीलंका की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही। हसन ने दूसरे ओवर में ओपनर दिमुथ करुणारत्ने (4) को बोल्ड कर दिया। खालिद अहमद ने तीसरे ओवर में कुसल मेंडिस (2) को बोल्ड किया। हालांकि, निशान मदुश्का (34) ने काफी देकर एक छोर संभाले रखा। वह 13वें ओवर में हसन का शिकार बने। उन्होंने 15वें ओवर में दिनेश चांडीमल (9) और 17वें ओवर में कप्तान धनंजय डिसिल्वा को पवेलियन की राह दिखाई। कामिंदु मेंडिस (9) के रूप में श्रीलंका को छठा झटका लगा, जो 20वें ओवर में खालिद के जाल में फंसे। श्रीलंका ने छह विकेट 89 रन पर गंवा दिए। मैथ्यूज और जयसूर्या चौथे दिन टिककर खेलने की फिराक में होंगे।

[ad_2]

Source link

Prev Post

BAN vs SL 2nd Test Five Bangladeshi fielders ran to save the boundary you will not stop laughing after watching this video - BAN vs SL: चौका बचाने के लिए भागे पांच बांग्लादेशी फील्डिर, ये वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी, Cricket News

Next Post

Athiya Shetty pregnancy rumors close source reveal the truth after suniel shetty comments अथिया शेट्टी की प्रेग्नेंसी पर करीबी ने खोला राज, सुनील शेट्टी के कमेंट के बाद सच्चाई अब आई सामने Bollywood News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP