April 3rd, 2024

BAN vs SL Sri Lanka top 7 players created history by scoring 50 plus Runs this happened after 18 years in Test cricket – BAN vs SL: श्रीलंका के टॉप-7 प्लेयर ने 50 प्लस स्कोर बनाकर रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 18 साल बाद दिखा ये नजारा, Cricket News

  • 56

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

श्रीलंका ने बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 192 रन से जीत दर्ज की। यह मुकाबला चट्टोग्राम के मैदान पर खेला गया। श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर डाला। श्रीलंका के टॉप-7 प्लेयर ने दूसरे टेस्ट में 50 प्लस स्कोर बनाकर इतिहास रचा। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा नजारा सिर्फ दूसरी बार देखने मिला है। 18 साल बाद एक टेस्ट में किसी टीम के टॉप-7 खिलाड़ियों ने पचास से ज्यादा रन की पारी खेली है। श्रीलंका से पहले यह कारनामा पाकिस्तान ने किया था। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने 2006 में भारत के खिलाफ ऐसा किया था।

बता दें कि श्रीलंका ने बांग्लादेश के विरुद्ध दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 531 रन जुटाए थे। श्रीलंका के ओपनर निशान मदुश्का ने 57 और दिमुथ करुणारत्ने ने 86 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 93 और दिनेश चांडीमल ने 59 रन की पारी खेली। कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने 70 और कामिंदु मेंडिस ने 92 रन का योगदान दिया। अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने दूसरी पारी में 56 रन बनाए। बड़े स्केर के जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 178 रन पर सिमट गई थी। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 157 जबकि बांग्लादेश ने 318 रन जोड़े।

वहीं, पाकिस्तान के टॉप-7 प्लेयर ने कराची में टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 50 प्लस स्कोर बनाया। पाकिस्तान ने 599/7 के स्कोर पर पारी घोषित की थी। सलमान बट ने 53, इमरान फरहत ने 57 और यूनिस खान ने 77 रन जोड़े। मोहम्मद यूसुफ ने 97, शाहिद अफरीदी ने 80 और अब्दुल रज्जाक ने 90 रन बटोरे। फैसल इकबाल (139) ने शतक जमाया था। पाकिस्तान ने यह मैच 341 रन से जीता सीरीज 1-0 से अपने नाम की। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले ड्रॉ पर छूटे थे।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Sign and Symptoms of ovarian cancer you should not ignore them

Next Post

Mumbai indians star batter Suryakumar Yadav declared fit he could play Mumbai Indians vs Delhi Capitals match on Sunday - IPL 2024 : मुंबई इंडियंस फैंस के लिए खुशखबरी, सूर्यकुमार यादव हुए फिट, खेल सकते हैं अगला मैच, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP