April 9th, 2024

beauty tips to make tomato papaya face mask for glowing tanned free Skin

  • 55

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Tomato Papaya Face Mask For Glowing Skin: गर्मियों में तेज धूप, प्रदूषण और पसीना त्वचा के निखार को छीनने का काम करते हैं। त्वचा के इन दुश्मनों की वजह से स्किन बेजान और डल नजर आने लगती है। अगर आप भी अभी से मुंहासे और सन टैन की समस्या से परेशान होना शुरू हो चुके हैं तो पपीता और टमाटर का फेस मास्क आपके चेहरे के खोए निखार को वापस लाने में मदद कर सकता है। पपीता और टमाटर का फेस मास्क विटामिन,एंटीऑक्सिडेंट और एंजाइमों से भरपूर होने की वजह से त्वचा को डिहाइड्रेट रखने के साथ फेशियल ग्लो भी बढ़ाता है। बता दें, इस मास्क में यूज किए जाने वाले पपीता त्वचा को एक्सफोलिएट करने के साथ पोषण देता है। इसमें विटामिन-ए,सी और ई प्रचूर मात्रा में मौजूद होता है,जो त्वचा को पोषण देने के साथ अनइवन स्किन टोन को ठीक करके त्वचा की रंगत निखार सकता है। जबकि टमाटर तेल उत्पादन को नियंत्रित करता है। टमाटर लाइकोपीन जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने की वजह से त्वचा को एन्वायरनमेंटल डैमेज से ही नहीं बल्कि एजिंग के साइन से भी बचाता है। आइए जान लेते हैं चेहरे की चमक के लिए कैसे बनाएं पपीता और टमाटर का फेस मास्क। 

 

पपीता और टमाटर का फेस मास्क-

पपीता और टमाटर का फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले आधा पका पपीता और एक पके टमाटर को मैश करके उसका मुलायम पेस्ट तैयार कर लें। अब पपीता और टमाटर के पेस्ट को एक साथ अच्छी तरह मिक्स करके मिश्रण को अपने साफ चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से टमाटर और पपीते के गुण त्वचा में पहुंचकर उसे पोषण देने का काम करेंगे। 20 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर सुखा लें। त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए हफ्ते में दो बार इस मास्क का उपयोग चेहरे पर करें। त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए गर्मियों में सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल  न भूलें।

[ad_2]

Source link

Prev Post

MS dhoni welcome by Navjot Singh Sidhu with shayri Batting on Chinnaswami against KKR IPL 2024 - MS Dhoni Navjot Sidhu: धोनी मैदान पर..इंद्रदेव खुश, बैटिंग के लिए उतरे माही तो सिद्धू ने सुनाई शायरी, Cricket News

Next Post

How to Make Face pack with beetroot juice and rice flour to get Pink glow

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP