[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Funny Chutkule In Hindi: अगर आप भी अपने दिन की शुरुआत हंसते हुए करना चाहते हैं तो ये मजेदार चुटकुले आपकी मदद कर सकते हैं। जोक्स आपका मूड फ्रेश रखकर आपको टेंशन फ्री भी बनाए रखते हैं। यही वजह है कि आपको हंसाने के लिए हम रोजाना कुछ वायरल जोक्स लेकर आते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन फनी और मजेदार जोक्स को पढ़कर आपके पेट में जो हंसी के बुलबुले उठने वाले हैं। उन्हें आप चाहकर भी नहीं रोक पाएंगे।
-गोलू- तेरे घर से हमेशा हंसने की आवाज आती है, इतनी खुशी का राज क्या है?
भोलू- मेरी बीवी मुझे बर्तन फेंककर मारती है, लग जाए तो वो हंसती है, नहीं लगे तो मैं हंसता हूं।
-पत्नी रूठकर-तुम मेरा जरा भी ध्यान नहीं रखते
पति- अरे एक तुम ही तो हो, जो मेरे इस घर को स्वर्ग बना सकती हो
पत्नी- सचमुच डार्लिंग…कैसे ?
पति- मायके जाकर।
-पति- सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है।
पत्नी- वाह आपने उससे क्या मांगा?
पति- मैंने कहा कि वह तुम्हारे दिमाग को 10 गुना और बढ़ा दे।
पत्नी- तो क्या उसने ऐसा कर दिया?
पति- वह हंसने लगा और बोला शून्य को किसी से भी गुणा कर दो वह शून्य ही रहता है।
अलादीन और पति दोनों गायब हैं।
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP