[ad_1]
Good Morning Wishes In Hindi: अपने दिन की शुरुआत करने का हर किसी का अपना एक अलग तरीका होता है। ऐसे ही एक अलग तरीके में मोबाइल पर दोस्तों और परिजनों को गुड मॉर्निंग विश भेजने का चलन भी काफी फेमस है। दूर बैठे दोस्तों और करीबियों की खैर-खबर लेने के लिए सुबह-सवेरे भेजे जाने वाले ये गुड मॉर्निंग मैसेज एक बढ़िया तरीका है। तो देर किस बात की आप भी सुबह-सुबह ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज अपने करीबियों को सेंड करके उन्हें गुड मॉर्निंग की शुभकामनाएं भेज दें।
-मून ने बंद की लाइटिंग,
सन ने शुरू की शाइनिंग,
मुर्गे ने दी है वार्निंग,
की हो गयी है मॉर्निंग,
तो हम भी बोल दे आप को गुड मॉर्निंग
-ताजी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
“Have A Beautiful Day”
-ये हमारी सूर्योदय SMS सेवा है,
इसमें हम सोए हुए आलसी लोगों को जगाते हैं,
और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो जाते हैं।
“Good Morning”
-हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
जिन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो,
निगाहों पर सुबह-सुबह,
अपनों की याद आ ही जाती है।
गुड मॉर्निंग
-खूबसूरत हो जाती है वो सुबह,
जब आपकी Morning wish आ जाती है।
“Have A Nice Day”
-चाय के कप से उठते धुंए में,
तेरी शक्ल नज़र आती है,
तेरे ख्यालों में खोकर,
अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है।
गुड मॉर्निंग
-सुबह का हर पल जिंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहां गम की हवा छू कर भी न गुजरे,
खुदा वो जन्नत सी जमीन दे आपको।
“Good Morning”
-नफरतों से भरी इस दुनिया में,
कोई है जो मेरी खुशियों की फ़िक्र करता है,
उनकी हर तमन्ना पूरी करे,
जो अपनी प्रार्थना में भी मेरा जिक्र करता है।
गुड मॉर्निंग
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP