April 1st, 2024

best romantic shayari wishes and messages for girlfriend and boyfriend to say good morning in hindi

  • 59

[ad_1]

Good Morning Wishes: कहा जाता है कि अगर सुबह अच्छी हो तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है। ऐसे में आपके प्यार का भेजा हुआ एक रोमांटिक गुड मॉर्निंग मैसेज आपकी सुबह को एकदम खुशनुमा बना सकता है। अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो रोज सुबह उठते ही सबसे पहले अपने पार्टनर को गुड मॉर्निंग विश भेजते हैं। लेकिन रोज एक जैसा घिसा-पिटा मैसेज भेजकर बोर हो चुके हैं तो आज एक फ्रेश रोमांटिक गुड मार्निंग मैसेज भेजकर उनके साथ अपने दिन की शुरूआत अच्छी करें। 

-वादा किया हैं तो जरूर निभाएंगे

सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे

हम हैं तो जुदाई का गम कैसा….?

तेरी हर सुबह को फूलो से सजायेंगे

-रात गुजरी फिर महकती सुबह आयी

दिल धड़का फिर आप की याद आयी,

आँखों ने महसूस किया उस हवा को

जो आप को छूकर हमारे पास आयी

गुड मॉर्निंग डियर

-नयी नयी सुबह, नया नया सवेरा,

सूरज की किरणे और हवाओ का बसेरा

खुले आसमान में सूरज का चेहरा

मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा

-सुबह-सुबह जब तुम्हारी निगाहें मुझे जगाती हैं,

मैं दुनिया भूल जाऊं बस ये आंखें याद रह जाती हैं।

वफा के रंग में डूबी हर शाम तुम्हारी है,

मैं देखूं चांद तो लगता है तस्वीर तुम्हारी है।

-आपके आने से मेरी जिंदगी हो गई कितनी खूबसूरत

दिल में बसाई है मैंने बस आपकी ही सूरत

कभी भी नहीं जाना दूर हमसे भूलकर भी

क्योंकि हमें हर कदम पर है आपकी बेहद जरूरत।

-बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी

ख़्वाहिशों की

पहली ख़्वाहिश भी तुम

और आखिरी भी तुम!

-अच्छा लगता हैं तेरा नाम

मेरे नाम के साथ जैसे

कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो

किसी हसीन शाम के साथ !

-सपनों के जहां से अब लौट आओ, हुई है सुबह मेरी जान, अब जाग भी जाओ

-तुम इस इस दुनिया में मेरे लिए सबसे खास हो, इसीलिए तुम्हारी हर सुबह भी सबसे खास होनी चाहिए।

-अच्छा लगता हैं तेरा नाम

मेरे नाम के साथ जैसे

कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो

किसी हसीन शाम के साथ !

[ad_2]

Source link

Prev Post

Janhvi Kapoor and Shikhar Pahariya Relationship Daddy Boney Kapoor Spilling the Beans 'वो कभी जाह्नवी का एक्स नहीं बनेगा', पापा बोनी कपूर ने बांधे शिखर पहरिया की तारीफों के पुल Bollywood News

Next Post

DC vs CSK IPL 2024 MS Dhoni Create History Most Sixes in IPL 19th 20th over Complete Century - DC vs CSK: हार कर भी दिल जीत ले गए माही! धोनी ने रचा इतिहास, डेथ ओवर में पूरा किया ये अनोखा शतक, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP