April 12th, 2024

Bhavana Pandey shares photo of wearing daughter Ananya s green dress Rysa also fits into it अनन्या पांडे की ग्रीन ड्रेस पहन कर पार्टी करने निकली माँ भावना और बहन रिसा, सामने आई तस्वीर Bollywood News

  • 70

[ad_1]

अनन्या पांडे की माँ भावना पांडे भी अब बड़ी सेलेब्रिटी हैं। फैबुलस लाइव्स विद बॉलीवुड वाइव्स में उन्हें देखा गया था। भावना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट देती रहती हैं। उन्होंने अब एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखने के बाद आप भी सोचेंगे कि ये कैसे मुमकिन हैं। दरअसल, भावना ने अपनी दोनों बेटियों अनन्या और रिसा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर की खासियत है कि माँ और बेटियों ने एक ही ड्रेस अलग-अलग समय पर पहनी हुई है।

ग्रीन ड्रेस माँ बेटियों को हुई फिट

भावना पांडे ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें अनन्या पांडे एक ऑफ शोल्डर ग्रीन ड्रेस में नज़र आ रही हैं। इसी ड्रेस में उनकी छोटी बहन रिसा और माँ भावना हैं। ये ग्रीन ड्रेस इन माँ बेटियों को इतनी पसंद आई है कि तीनों अलग मौकों पर इस ड्रेस को पहने स्पॉट हुए। ड्रेस की खासियत ये है कि ये तीनों के शरीर पर एकदम फिट बैठी है। भावना ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि रीसाइक्लिंग के बारे में बात करते हैं। देखिये भावना पांडे का ये पोस्ट।

फराह खान समेत इन सेलेब्स ने किया कमेंट्स

भावना पांडे के इस पोस्ट पर कई सेलेब्रिटीज ने कमेंट किया है। फराह खान ने लिखा ‘ये ड्रेस को बस चंकी ही रह गये पहनने को।’ संजय कपूर ने लिखा है ‘ओरिजिनली ये चंकी की ही शर्ट से बनी ड्रेस है।’ महीप कपूर ने लिखा ‘पैसा वसूल’, इसके अलावा रिद्धिमा कपूर सहानी, सीमा सजदेह, नीलम कोठारी, चंकी पांडे समय कई सेलेब्स ने रियेक्ट किया है। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने पांडे परिवार को कंजूस बताया है।

फैबुलस लाइव्स विद बॉलीवुड वाइव्स
वर्क फ्रंट की बात करें तो भावना नेटफ्लिक्स के शो फैबुलस लाइव्स विद बॉलीवुड वाइव्स के तीसरे सीजन में नज़र आने के लिए तैयार है। नए सीजन का पोस्टर पहले ही रिलीज़ कर दिया गया था। अब इस नए सीजन का इंतजार हो रहा है।

[ad_2]

Source link

Prev Post

IPL 2024 MI Vs RCB Virat Kohli with Rohit Sharma was seen in the dressing room - मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में टी20 WC टीम पर चर्चा? चर्चा में रोहित शर्मा और विराट कोहली की मुलाकात, Cricket News

Next Post

Harbhajan singh advice RCB to give Mohammed Siraj a rest for a couple of matches - 'बहुत थका हुआ है', हरभजन सिंह ने RCB को दी मोहम्मद सिराज को ब्रेक लेने की सलाह, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP