April 1st, 2024

Bigg Boss Contestant Samarth Jurel Shared Pic From Hospital Fans thinks its April Fool post Bigg Boss: मुंह पर ऑक्सीजन मास्क, हाथ में ड्रिप… समर्थ जुरेल ने शेयर की अपनी तस्वीर; ईशा ने दिया अपडेट

  • 78

समर्थ जुरेल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर को देख ऐसा लग रहा है कि समर्थ की तबीयत कुछ ज्यादा ही खराब हो गई है। दरअसल, इस तस्वीर में उनके हाथ पर ड्रिप और मुंह में ऑक्सीजन मास्क लगा नजर आ रहा है। जब से समर्थ की ऐसी तस्वीर सामने आई है तब से उनके फैंस परेशान हो गए हैं। वे सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर समर्थ के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

फैंस को नहीं हो रहा है यकीन

एक तरफ, जहां कुछ फैंस समर्थ के जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ फैंस ऐसे भी हैं जिन्हें इस तस्वीर पर यकीन नहीं हो रहा है। वे बिग बॉस में समर्थ की हरकतें देखने के बाद यह अनुमान लगा रहे हैं कि समर्थ मजाक कर रहे हैं। वे अप्रैल फूल बना रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘भगवान करे ये प्रैंक हो। मैं समर्थ को ऐसे नहीं देख सकती है। प्लीज जल्दी से ठीक हो जाओ।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘कुछ देर बाद समर्थ एक और पोस्ट करेगा- अप्रैल फूल बनाया, बड़ा मजा आया।’ तीसरे फैन ने लिखा, ‘भगवान आपको जल्द ठीक करें।’

ईशा मालवीय ने दिया अपडेट

ईशा मालवीय ने टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में बताया कि समर्थ की तबीयत अब ठीक है और उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल गया है। इतना ही नहीं, ईशा ने अपने और समर्थ के ब्रेकअप रूमर्स पर भी बात की। ईशा ने बताया कि उनका और समर्थ का ब्रेकअप नहीं हुआ है। वे दोनों अब भी साथ हैं।

Source link

Prev Post

IPL 2024 MI Vs RR Sanjay Manjrekar supports Hardik Pandya on toss fans booing MI captain - IPL 2024 MI Vs RR: हार्दिक पांड्या की खिंचाई कर रहे दर्शकों पर बरसे संजय मांजरेकर, टॉस के वक्त नसीहत, Cricket News

Next Post

World Autism Day 2024 What is autism and its symptoms in hindi

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP