April 8th, 2024

Bigg Boss OTT 3 Premiere date will be next month Salman Khan show Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का कर रहे इंतजार, तो जान लीजिए प्रीमियर की तारीख

  • 72

[ad_1]

Bigg Boss OTT 3 Premiere: बिग बॉस का हर सीजन भले ही विवादों में रहता हो लेकिन यह टीवी के सबसे पॉपुलर शो में है। चाहे टीवी हो या ओटीटी, फैन्स हर प्लेटफॉर्म पर इसे काफी पसंद करते हैं। बिग बॉस को देखने वाले लॉयल फैन्स हैं जो एक सीजन खत्म होते ही अगले सीजन का इंतजार करने लग जाते हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव रहे। अब जल्द ही मेकर्स बिग बॉस ओटीटी 3 लाने वाले हैं। इसके प्रीमियर की तारीख भी सामने आ गई है। हालांकि आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

कब से देख पाएंगे

बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रीमियर अगले महीने यानी मई से होगा। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 मई से शो का प्रीमियर होगा। अभी तक शो को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। प्रोड्यूसर्स जानी-मानी हस्तियों से अभी शो में हिस्सा लेने को लेकर फीस पर चर्चा कर रहे हैं।

इन सेलेब्स को किया गया अप्रोच

रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए दलजीत कौर, शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को अप्रोच किया गया है। शहजादा और प्रतीक्षा को कुछ समय पहले ये रिश्ता क्या कहलाता है से बाहर कर दिया गया। उन पर अनप्रोफेशनल रवैये का आरोप है।

सना सईद भी ले सकती हैं हिस्सा

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ कुछ होता है फेम एक्ट्रेस सना सईद को भी शो में हिस्सा लेने के लिए संपर्क किया गया है। उन्होंने हामी भर दी है। अब बस मेकर्स की ओर से आधिकारिक ऐलान का इंतजार है। बता दें कि सना ने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की। उन्होंने शाहरुख खान की बेटी अंजलि का किरदार निभाया था।

[ad_2]

Source link

Prev Post

IPL 2024 Mumbai Indians camp video Ishan Kishan Imitating - IPL 2024: ईशान किशन ने किसकी उतारी नकल, जमकर नारेबाजी; मुंबई इंडियंस कैंप का वीडियो, Cricket News

Next Post

Latest Full Hand Heavy Mehndi Design For upcoming festivals

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP