[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Kalakand Recipe for Maa Shailputri Bhog: आज से चैत्र नवरात्रि 2024 का पावन पर्व शुरू हो चुका है। इस बार चैत्र नवरात्रि का उत्सव 9 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक मनाया जाएगा। नवरात्रि के नौ दिन मां आदिशक्ति की उपासना करने वालों के लिए बेहद खास होते हैं। इन 9 दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग नौ स्वरूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा के साथ उनका प्रिय भोग भी लगाया जाता है। नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री के स्वरूप का पूजन होता है। माना जाता है कि मां को गाय के घी या दूध से बनी चीजों का भोग लगाने से रोग और संकट से मुक्ति मिलती है। अगर आप भी मां शैलपुत्री को प्रसन्न करना चाहते हैं तो घर बैठे ऐसे बनाएं कलाकंद का प्रसाद।
कलाकंद बनाने के लिए सामग्री
-250 ग्राम पनीर
-200 ग्राम मावा
-1/2 कप दूध
-2 बड़े चम्मच ड्राई फ्रूट्स
-1 बड़ा चम्मच घी
-1/2 कप क्रीम
-1 कप चीनी
-1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
कलाकंद बनाने का तरीका-
कलाकंद बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पनीर और मावा लेकर दोनों को अच्छी तरह मैश कर लें। आप चाहे तो कद्दूकस भी कर सकते हैं। अब पनीर और मावा के इस मिश्रण में दूध और क्रीम डालकर मिक्सचर तैयार कर लें। अब एक कड़ाही में घी डालकर उसे धीमी आंच पर गर्म करने के लिए रख दें। जब घी गर्म हो जाए तो उसमें पनीर-मावा का तैयार किया गया मिश्रण डालकर मीडियम आंच पर कर करछी से चलाते हुए भूनें। जब ये मिश्रण अच्छी तरह पककर एकसाथ मिल जाए और दूध सूखने लगे तो इसमें एक कप चीनी डालकर अच्छे से मिलाएं।
जब आपको लगे कि चीनी पिघल गई है और मिश्रण का दूध पूरी तरह सूख गया है तो उसमें इलायची पाउडर डालकर मिश्रण में अच्छी तरह मिलाकर गैस बंद करके कुछ देर कलाकंद का मिश्रण ठंडा होने के लिए रख दें। अब एक थाली के तले में थोड़ा सा घी लगाकर हल्के गर्म कलाकंद के मिश्रण को थाली में डालकर सेट कर लें। जब कलाकंद का मिश्रण सेट हो जाए तो चाकू की मदद से उसके चौकोर टुकड़े काट लें। नवरात्रि पर मां शैलपुत्री को भोग लगाने के लिए टेस्टी कलाकंद बर्फी बनकर तैयार है।
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP