April 10th, 2024

Crew Box Office Collection Day 13 Kareena Kapoor and Tabu Movie Shows Growth Again करीना के ‘क्रू’ ने फिर दिखाया दम, कमाई में 12वें दिन 22% का उछाल Bollywood News

  • 74

[ad_1]

 राजेश ए कृष्णन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘क्रू’ बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल कर गई जो छोटे बजट की फिल्में आमतौर पर नहीं कर पाती हैं। ट्रेड विशेषज्ञों का मानना था कि सिर्फ मेट्रो शहरों की जनता को ध्यान में रखकर बनाई गई यह फिल्म शायद कुछ खास कमाई नहीं कर पाएगी। लेकिन जब बॉक्स ऑफिस पर कमाई के आंकड़े सामने आए तो साफ हो गया कि यह फिल्म लंबी रेस का घोड़ा साबित होने जा रही है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा कब का पार कर चुकी है।

दमदार रहा बॉक्स ऑफिस पर पहला हफ्ता

फिल्मों की कमाई के आंकड़े जारी करने वाले प्लेटफॉर्म Sacnilk ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म अभी भी जोर दिखा रही है और अगला वीकेंड भी शानदार रह सकता है। बीते सोमवार को फिल्म ने महज 1 करोड़ 75 लाख रुपये का बिजनेस किया था और मंगलवार को इसकी कमाई में फिर एक बार 22% से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिली। मंगलवार की अनुमानित कमाई 2 करोड़ 14 लाख रुपये से ज्यादा रही है और अब बुधवार को यह आंकड़ा और बेहतर होता दिखाई पड़ सकता है।

‘क्रू’ का अभी तक का कलेक्शन कितना?

करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सैनन स्टारर इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 9 करोड़ 25 लाख रुपये रहा था और रिलीज के बाद पहले रविवार को इस फिल्म ने 10 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस किया। एक दिन के भीतर यह इस फिल्म की अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई थी। तकरीबन 75 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म पहला हफ्ता खत्म होने तक 43 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई कर चुकी थी और अब दूसरे हफ्ते के पहले मंगलवार तक फिल्म 62 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है।

फिल्म की कहानी और IMDb पर रेटिंग?

फिल्म को IMDb पर 10 में से 8 रेटिंग मिली है और बालाजी मोशन पिक्चर्स की यह फिल्म माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा पा रही है। रेहा कपूर, एकता कपूर, अनिल कपूर और शोभा कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ ने भी अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म की कहानी तीन ऐसी एयर होस्टेस के बारे में है, जिनकी जिंदगी कुछ खास नहीं चल रही है और फिर एक दिन उन्हें पता चलता है कि जिस कंपनी में वो काम कर रही हैं वो एयरलाइन घाटे में है। ये तीनों मिलकर एक चोरी को अंजाम देने का फैसला करती हैं।

[ad_2]

Source link

Prev Post

RR vs GT Pitch Report IPL 2024 Match 24 Sawai Mansingh Stadium Jaipur records and highest scores Toss Prediction - RR vs GT Pitch Report: जयपुर की पिच का आजा कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें, Cricket News

Next Post

IPL 2025 Mega Auction Franchisees want rule to retain 8 players meeting to be held on April 16 - IPL 2025 Mega Auction: 8 खिलाड़ियों को रिटेन करने का नियम चाहती है फ्रेंचाइजियां, 16 अप्रैल को होगी मीटिंग, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP