April 15th, 2024

Crew Box Office Collection Day 17 Kareena Kapoor Khan Tabu Kriti Sanon Movie Sunday Collection Crew Box Office Day 17: ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की आंधी के बीच भी करोड़ों कमा रही है ‘क्रू’, जानें- टोटल Bollywood News

  • 103

[ad_1]

Crew Box Office Collection Day 17: डायरेक्टर राजेश ए कृष्णन की फिल्म ‘क्रू’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया। राजेश का अपनी फिल्म में तीन हसीना को कास्ट करना फायदे का सौदा साबित हुआ। फिल्म में करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की जोड़ी ने जमकर धमाल मचाया। ये फिल्म 28 मार्च को रिलीज हुई थी। ‘क्रू’ को रिलीज हुए आज 17 दिन हो गए हैं। मूवी में तीनों एक्ट्रेसेस ने होस्टेस का रोल निभाया है। उनकी एक्टिंग को फिल्म में काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि, अगर हम फिल्म के ग्राफ पर नजर डाले तो इसकी कमाई में आपको काफी अप एंड डाउन्स देखने को मिलेगा। ऐसे में ‘क्रू’ को वीकेंड का फायदा मिला है। ‘क्रू’ के रविवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं फिल्म ने 17वें दिन कितना कमाया।

रविवार को बढ़ा ‘क्रू’ का कलेक्शन

राजेश ए कृष्णन के डायरेक्शन में बनी ‘क्रू’ में एक फुल एंटरटेनिंग मूवी है। करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की ‘क्रू’ आपको हंसाने के साथ थोड़ा सा इमोशनल भी करेगी। इस फिल्म ने डे वन से ही बेहतर कमाई कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, इसके बाद ‘क्रू’ की कमाई में काफी उछाल आया। वहीं, अब ‘क्रू’ के सामने दो बड़ी फिल्में अपनी धाक जमाए खड़ी हैं। जी हां, हाल ही में अजय देवगन की ‘मैदान’ और अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। ऐसे में ‘क्रू’ के लिए बॉक्स ऑफिस पर कॉम्पिटिशन काफी तगड़ा हो गया है। वहीं, अब फिल्म के रविवार के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। ‘क्रू’ ने 17वें दिन 1.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। ऐसे में अब फिल्म की कुल कमाई 69.02 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ो के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। उम्मीद है कि फिल्म के फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे।

डे वाइज देखें ‘क्रू’ का कलेक्शन

पहला दिन: 9.25 करोड़ रुपये

दूसरा दिन: 9.75 करोड़ रुपये

तीसरा दिन: 10.5 करोड़ रुपये

चौथा दिन: 4.2 करोड़ रुपये

पांचवां दिन: 3.75 करोड़ रुपये

छठवां दिन: 3.3 करोड़ रुपये

सातवां दिन: 3 करोड़ रुपये

आठवें दिन: 3.75 करोड़ रुपये

नवें दिन: 5.52 करोड़ रुपये

दसवें दिन: 5.5 करोड़ रुपये

11वें दिन: 1.75 करोड़ रुपये

12वें दिन: 2.15 करोड़ रुपये

13वें दिन: 1.6 करोड़ रुपये

14वें दिन: 1.15 करोड़ रुपये

15वें दिन: 0.83 करोड़ रुपये

16वें दिन: 1.54 करोड़ रुपये

17वें दिन : 1.75 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

कुल कमाई: 69.02 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

[ad_2]

Source link

Prev Post

Sunil Gavaskar Lashed out Hardik Pandya scolded him in the middle of the MI vs CSK match said a very ordinary bowler and an ordinary captaincy - MI vs CSK: हार्दिक पांड्या पर बुरी तरह बरसे सुनील गावस्कर, बीच मैच में लगा दी क्लास; बोले- बिल्कुल साधारण गेंदबाज और साधारण कप्तानी, Cricket News

Next Post

खतरनाक स्वास्थ्य चेतावनी: भारत में फेयरनेस क्रीम और किडनी का स्वास्थ्य परिचय Alarming Health Warning: Fairness Creams and Kidney Health in India Introduction

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP