April 2nd, 2024

Crew Day 5 Box Office Collection Kareena Kapoor Khan Kriti Sanon Kapil Sharma Diljit Dosanjh Film Tuesday Collection Crew Day 5 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ी करीना की क्रू, कृति ने फिल्म के सीक्वल पर की बात Bollywood News

  • 65

[ad_1]

सिनेप्रेमियों को ‘क्रू’ में कृति सेनन, करीना कपूर खान और तब्बू का काम तो खूब पसंद आ रहा है, लेकिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आते जा रही है। पहले तीन दिन फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की थी। वीकेंड पर ‘क्रू’ ने 29.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। हालांकि, वीकेंड के खत्म होते ही कमाई कम हो गई। चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म ने पांचवें दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 

पांचवें दिन कमाए इतने करोड़

वीकेंड पर 29.5 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद सोमवार के दिन फिल्म की कमाई में 60 फीसदी की गिरावट आई और फिल्म ने 4.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं मंगलवार के दिन ये आंकड़ा घटकर 3.5 करोड़ रुपये तब जा पहुंचा। जी हां, Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पांचवें दिन 3.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 37.20 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है। 

फिल्म का पांच दिनों का लेखा-जोखा

डे कलेक्शन
डे 1 (शुक्रवार) 9.25 करोड़ रुपये
डे 2 (शनिवार) 9.75 करोड़ रुपये
डे 3 (रविवार) 10.5 करोड़ रुपये
डे 4 (सोमवार) 4.2 करोड़ रुपये
डे 5 (मंगलवार) 3.5 करोड़ रुपये (शुरुआती आंकड़ा)
कुल कलेक्शन 37.20 करोड़ रुपये

बनेगा ‘क्रू’ का सीक्वल?

कृति सेनन ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, “लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं। लोगों के प्यार की वजह से हम खुद इस फिल्म के सीक्वल में काम करना पसंद करेंगे।” कृति ने आगे कहा, “फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अच्छा लग रहा है। अब लोगों को इससे फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म में एक्टर है या एक्ट्रेस। उन्हें सिर्फ कंटेंट से मतलब है। ये देखकर काफी अच्छा लगा रहा है।”

[ad_2]

Source link

Prev Post

IPL 2024 Dont Hate Hardik Pandya Amidst the storm of anger Fans Shower love Said You have got to be a devil to do this - हार्दिक पांड्या से नफरत मत करो...गुस्से के गुबार के बीच फैंस का उमड़ा प्यार; कहा- ऐसा करने के लिए शैतान बनना होगा, Cricket News

Next Post

IPL 2024 RCB Vs LSG M siddharth who takes wicket of Virat Kohli as first wicket - IPL 2024 RCB Vs LSG: सिद्धार्थ की सपनों सरीखी शुरुआत, विराट कोहली के रूप में मिला पहला विकेट, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP