[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
MS Dhoni का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। मैदान में बड़ी संख्या में लोग धोनी को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे ही एक धोनी फैन की कहानी सामने आ रही है जो हैरान करने वाली है। इस शख्स ने अपने बच्चों की फीस चुकाने के बजाए आईपीएल मैच का टिकट खरीद लिया। वह अपनी बेटियों के साथ मैच देखने पहुंचा था। इस व्यक्ति ने बताया कि वह धोनी को अपने सामने खेलते देखना चाहता था। उसने अपनी तीन बेटियों के लिए भी टिकट खरीदे थे। चूंकि टिकट मिल नहीं रहा था तो उसने 64 हजार रुपए खर्च करके इसे ब्लैक में खरीदा।
बेटियों ने जताई खुशी
धोनी के इस फैन ने स्पोर्टवॉक चेन्नई से बातचीत में खुशी जताई। उसने कहा कि मुझे अभी अपने बच्चों के स्कूल की फीस जमा करनी है। लेकिन हम लोग धोनी को एक बार अपने सामने खेलते हुए देखना चाहते थे। इसलिए मैंने यह कदम उठाया। आज मैं और मेरी तीनों बेटियां काफी ज्यादा खुश हैं। इस व्यक्ति की छोटी बेटी ने कहा कि मेरे पिता ने यह टिकट पाने के लिए काफी मेहनत की है। इन लोगों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए व्हिसल पोड्डू भी बजाया। हालांकि इंटरनेट पर लोग धोनी फैन के इस कदम से खुश नजर नहीं आए। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि मैच देखना बच्चों की पढ़ाई से ज्यादा जरूरी नहीं है। इसको ग्लोरीफाई मत कीजिए। वीडियो को एक्स पर शेयर करने वाले यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर जैसन फिलिप ने लिखा कि इस मूर्खता को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।
कौन हैं जैक फ्रेजर? DC से डेब्यू कर रहा ऑस्ट्रेलिया की युवा सनसनी
कुछ लोगों ने किया सपोर्ट
हालांकि कुछ लोगों ने इस पिता को सपोर्ट भी किया है। एम श्रीनिवास नाम के एक यूजर ने लिखा कि अपनी बच्चियों को एक शानदार याद देने के लिए इस पिता ने अच्छा कदम उठाया। उन्होंने लिखा कि यह बच्चियां हमेशा इस पल की खुशी मनाएंगी और पूरी जिंदगी अपने पिता को याद करेंगी। वह किसी तरह इन बच्चियों को फीस चुका ही देगा। लेकिन यह पल शायद उसकी जिंदगी में दोबारा नहीं आ पाता। बता दें कि इस मैच में सीएसके ने केकेआर को 7 विकेट से हराया था। अनुमान है कि यह एमएस धोनी का आखिरी सीजन होगा। इसलिए दर्शकों और फैन्स में धोनी को लेकर कुछ ज्यादा ही क्रेज है।
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP