April 8th, 2024

CSK vs KKR Pitch Report Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders IPL 2024 Match Chennai pitch report prediction – Pitch Report: चेन्नई की धीमी पिच पर हो सकता है हाई स्कोरिंग मैच, सीएसके के सामने होगी केकेआर, Cricket News

  • 48

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

CSK vs KKR Chennai Pitch Report: चेन्नई के चेपॉक यानी एमए चिदंबरम स्टेडियम में मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला खेला जाना है। कोलकाता की टीम जीत के रथ पर सवार है, जबकि चेन्नई की टीम पटरी से उतर चुकी है। ऐसे में चेन्नई में खेला जाने वाला ये मैच काफी रोमांचक होगा। ऐसे में जान लीजिए कि कि चेन्नई की पिच रिपोर्ट क्या कहती है। 

माना जा रहा है कि चेन्नई की धीमी पिच पर हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है, क्योंकि दोनों टीमों के पास जबरदस्त बैटिंग लाइनअप है। केकेआर की टीम हर मैच में तूफानी बल्लेबाजी करती हुई आ रही है, जबकि सीएसके ने भी कुछ मौकों पर दिखाया है कि वे भी बैटिंग के पावरहाउस हैं। यही वजह है कि चेन्नई में खूब रन बन सकते हैं। हालांकि, ओवरऑल रिकॉर्ड कुछ अलग कहानी बयां करता है। 

ये भी पढ़ेंः यश ठाकुर की कहानी मिलती-जुलती है सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी से… यहां जानिए कैसे, LSG vs GT मैच में मचाया धमाल

चेन्नई की पिच रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल के यहां 78 मुकाबले खेले गए हैं और पहली पारी की औसत स्कोर यहां 164 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 150 है। पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां करीब 65 फीसदी मुकाबले जीतती है। 78 मैचों में 45 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है और 31 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। दो मैचों का परिणाम नहीं निकला है। 

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में कौन बाजी मारेगा?

बल्लेबाजों के लिए यहां परेशानी होती है, लेकिन गेंदबाजों की यहां चांदी होती है। पेसर्स चेन्नई में 60 फीसदी से ज्यादा विकेट निकालते हैं, जबकि करीब 40 फीसदी विकेट स्पिनरों को मिलते हैं। ऐसे में साफ कहा जा सकता है कि गेंदबाज यहां बल्लेबाजों पर कहर बन सकते हैं। अच्छी बात ये है कि चेन्नई और कोलकाता दोनों ही टीमों के पास ऑलराउंडर्स की भरमार है तो बहुत हद तक रन भी बनेंगे और विकेट भी गिरेंगे। 

[ad_2]

Source link

Prev Post

Parenting guide: know what is juvenile arthritis symptoms and causes and preventions joint knee pain in kids

Next Post

Mumbai Indians first win in IPL 2024 Rohit Sharma hugs Hardik Pandya but is everything okay - IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की पहली जीत, रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को गले लगाया, लेकिन क्या हो गया है सबकुछ ठीक?, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP