April 8th, 2024

CSK vs KKR Playing XI and Weather Report, क्रिकेट न्यूज

  • 49

[ad_1]

CSK vs KKR Playing 11 and Weather Report: चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 का 22वां मैच आज यानी 8 अप्रैल को चेन्नई में खेला जाएगा। चेन्नई ने अपने घर पर खेले दोनों मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स लगातार तीन मुकाबले जीतकर यहां पहुंची है। चेन्नई को अपने आखिरी दो मैचों में हार मिली। यही कारण है कि ये मैच हाई-वोल्टेज होने वाला है। ऐसे में जान लीजिए कि दोनों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है। 

सबसे पहले बात मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स की करें तो प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव होने की संभावना है। हो सकता है कि मोइन अली को बाहर बैठना पड़े। अभी भी मुस्तफिजुर रहमान की वापसी नहीं हुई है, लेकिन मथीशा पथिराना की वापसी हो सकती है। हालांकि, उनकी जगह इस कॉम्बिनेशन में बन नहीं रही। एक विकल्प ये है कि समीर रिजवी, मिचेल सैंटनर और मोइन अली में किसी एक को मौका मिलेगा। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मुकेश चौधरी ही नजर आएंगे। पिच को देखते हुए शार्दुल ठाकुर को भी मौका मिल सकता है। 

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

रचिन रविंद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी/मिचेल सेंटनर/मोइन अली, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा (इम्पैक्ट प्लेयर – मुकेश चौधरी)

IPL 2024 में इस तूफानी गेंदबाज की दुर्गति कर रहे बल्लेबाज, कोई जड़ रहा एक ओवर में 32 तो कोई जड़ रहा 25 रन

वहीं, अगर बात कोलकाता नाइट राइडर्स की करें तो इस टीम में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे, क्योंकि कप्तान श्रेयस अय्यर अपने विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ करना पसंद नहीं करेंगे। हालांकि, बैटिंग ऑर्डर में थोड़ा बहुत बदलाव पिछले मैच की तरह देखा जा सकता है और सुयश शर्मा को स्पिनर के तौर पर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में देखा जाएगा। चेन्नई में स्पिनरों को अच्छी खासी मदद मिलती है। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

सुनील नरेन, फिल साल्ट (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती (इम्पैक्ट प्लेयर – सुयश शर्मा)

चेन्नई की वेदर रिपोर्ट

चेन्नई के मौसम का मिजाज थोड़ा गर्म रहने वाला है। मैच के समय पर तापमान 31 डिग्री के आसपास होगा, लेकिन जैसे-जैसे मैच चलेगा, वैसे-वैसे तापमान थोड़ा सा गिरेगा। हालांकि, उमस फिर भी रहेगी। इससे गेंदबाज और बल्लेबाज परेशान होंगे। हालांकि, ओस एक फैक्टर बन सकती है। इस पर दोनों ही टीमों के कप्तान ध्यान देंगे। 

[ad_2]

Source link

Prev Post

IPL 2024 MI vs DC Rohit Sharma got a special award in the Mumbai Indians dressing room said captain-coach want it from team - IPL 2024 MI vs DC: मुंबई इंडियंस ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा को मिला खास अवॉर्ड, बोले- कप्तान-कोच चाहते हैं कि..., Cricket News

Next Post

Gautam Gambhir on MS Dhoni Friendship respect for each other on one side but what did Gambhir say about Dhoni - Gautam Gambhir on MS Dhoni CSK vs KKR: दोस्ती, एक-दूसरे के लिए सम्मान एक तरफ लेकिन... धोनी को लेकर क्या कुछ बोले गंभीर, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP