[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सोमवार को ना सिर्फ गेंद से बल्कि बतौर फील्डर भी छाप छोड़ी। उन्होंने आईपीएल 2024 के 24वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ दो कैच लपके। जडेजा ने केकेआर के ओपनर फिलिप सॉल्ट (0) और कप्तान श्रेयस अय्यर (34) का कैच पकड़ा। सॉल्ट मैच की पहली गेंद पर तुषार देशपांडे और अय्यर 20वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान के जाल में फंसे। जडेजा ने अय्यर को पवेलियन भेजते ही एक स्पेश सेंचुरी लगाई। दरअसल, जडेजा आईपीएल में 100 या उससे अधिक कैच पकड़ने वाले पांचवें फील्डिर बन गए हैं।
जडेजा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के धाकड़ क्लब में एंट्री की है। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आरसीबी के स्टार क्रिकेटर कोहली टॉप पर काबिज हैं। उन्होंने अब तक 110 कैच पकड़े हैं। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना 109 कैच के साथ दूसरे पायदान पर हैं। उनके बाद कीरोन पोलार्ड (103) और रोहित (100) का नंबर है। ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित ने कैच की सेंचुरी रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ कंप्लीट की। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन कैच का शतक पूरे करने की दहलीज पर हैं। वह 98 कैच ले चुके हैं।
आईपीएल में सर्वाधिक कैच लपकने वाले फील्डिर
110- विराट कोहली
109- सुरेश रैना
103 – कीरोन पोलार्ड
100 – रोहित शर्मा
100- रविन्द्र जडेजा
98- शिखर धवन
गौरतलब है कि चेन्नई ने टॉस जीतने के बाद केकेआर को पहले बैटिंग का न्योता दिया। केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। चेन्नई के लिए देशपांडे और जडेजा ने तीन-तीन विकेट निकाले। मुस्तफिजुर ने दो और महीष तीक्षणा ने एक विकेट अपने नाम किया। जडेजा ने सातवें ओवर में अंगकृष रघुवंशी (24) और सुनील नरेन (27) को आउट किया। उन्होंने नौवें ओवर में वेंकटेश अय्यर (3) का शिकार किया। केकेआर के लिए सर्वाधिक रन श्रेयस ने बनाए लेकिन उन्होंने सुस्त पारी खेली। श्रेयस ने 32 गेंदों का सामना किया और तीन चौके मारे।
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP