[ad_1]
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर अपने फैंस को अपडेट देते रहते हैं। सिर्फ अपनी तस्वीरें ही नहीं, वह पुराने किस्से भी शेयर करते रहते हैं। इस बार भी उन्होंने यही किया। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर हेमा मालिनी के साथ वीडियो पोस्ट कर पुराने दिनों को याद किया है। यहां देखिए धर्मेंद्र द्वारा शेयर किया गया वीडियो।
धर्मेंद्र ने 1975 में आई अपनी फिल्म ‘प्रतीज्ञा’ का वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उनके साथ हेमा मालिनी नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, ‘दोस्तों मैं एक्टिंग करना भूल जाता हूं जब रोल अच्छा होता है।’ बता दें, धर्मेंद्र ने ये वीडियो 29 मार्च के दिन पोस्ट किया था और अब इस पोस्ट पर उनके फैंस के धड़ाधड कमेंट्स आ रहे हैं।
पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘माइंड ब्लोइंग।’ दूसरे यूजर ने धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की खूबसूरत शेयर की। तीसरे यूजर ने लिखा, ‘हमें ये फिल्म बहुत पसंद है सर। पंजाबी देसी स्टाइल एक्टिंग। कमाल हो सर आप।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘सर आप तो नेचुरल एक्टर हैं।’ पांचवे यूजर ने लिखा, ‘शानदार फिल्म थी सर ये। इस फिल्म में सबकुछ था- शानदार कॉमेडी, शानदार एक्शन, बेहतरीन गाने और बेहतरीन एक्टर्स।’
बता दें, ‘प्रतीज्ञा’ में धर्मेंद्र और हेमा के अलावा अजीत खान, अजीत देओल, जगदी और वी गोपाल अहम भी थे। इस एक्शन कॉमेडी फिल्म को दुलाल गुहा ने डायरेक्ट किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP