[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
मुंबई इंडियंस के स्टार प्लेयर रोहित शर्मा का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह आरसीबी के विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की टांग खींचते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो एमआई वर्सेस आरसीबी मैच का है। इस मैच में दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर 5 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों के साथ 53 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर आरसीबी 196 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। हालांकि यह स्कोर आरसीबी के लिए जीतने के लिए काफी नहीं था। मुंबई इंडियंस ने महज 15.3 ओवर में इसे चेज कर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की।
जब दिनेश कार्तिक मुंबई इंडियंस के खिलाफ बैटिंग कर रहे थे तो रोहित शर्मा उनसे मजे ले रहे थे। रोहित शर्मा दिनेश कार्तिक को कह रहे थे ‘शाबाश डीके! टी20 वर्ल्ड कप में सिलेक्शन के लिए पुश करना है इसको। दिमाग में चल रहा है इसके वर्ल्ड कप।’
रोहित शर्मा का यह कमेंट स्टंप माइक में कैद हो गया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बता दें, दिनेश कार्तिक ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी आईपीएल में परफॉर्म कर अपनी जगह बनाई थी। ऐसे में उम्मीद जताई जा सकती है कि अगर उनका आईपीएल में यह साल भी अच्छा रहा तो उनके वर्ल्ड कप खेलने के चांस बन सकते हैं।
PAK vs NZ: पाकिस्तान दौरे पर रवाना होने से बाहर हुए न्यूजीलैंड के 2 और खिलाड़ी, जानें वजह
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से होना है। आईसीसी के नियमों के अनुसार हर टीम को अपने स्क्वॉड का ऐलान कम से कम एक महीने पहले करना होगा। ऐसे में उम्मीद है कि अप्रैल के अंत तक बीसीसीआई भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर देगा।
कैसा रहा मुंबई वर्सेस बेंगलुरु मैच?
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने कप्तान फाफ डुप्लेसी, रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक के अर्धशतक की मदद से 196 रन बोर्ड पर लगाए। जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान पंजा खोला। एक समय ऐसा लग रहा था कि आरसीबी इस स्कोर के साथ एमआई को टक्कर दे सकती है। मगर जैसे ही मुंबई की पारी का आगाज हुआ तो यह लक्ष्य बौना लगने लगा।
ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के तूफानी अर्धशतकों की मदद से मुंबई इंडियंस ने इस स्कोर को महज 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। सूर्या ने 19 गेंदों पर 52 रन बनाए, वहीं किशन ने 34 गेंदों पर 69 रनों की धुआंधार पारी खेली।
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP