[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Dinesh Karthik 2022 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) टीम का हिस्सा हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में जब भी सबसे वफादार फैन्स की बात होती है, तो इस लिस्ट में आरसीबी के फैन्स को सबसे ऊपर रखा जाता है। वजह यह है कि आरसीबी ने 2008 से अभी तक हर आईपीएल सीजन में हिस्सा लिया है, लेकिन इस टीम ने आज तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है। आरसीबी फैन्स फिर भी हर साल ‘ई साला कप नामदे (इस साल कप हमारा)’ के नारे के साथ टीम को सपोर्ट करने आते हैं। दिनेश कार्तिक ने आरसीबी के वफादार फैन्स की पूरी पोल पट्टी खोल डाली है। आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर दिनेश कार्तिक ने जो बातें कहीं, वो काफी चौंकाने वाली थीं।
आर अश्विन ने जब दिनेश कार्तिक से आरसीबी फैन्स के बारे में बात करने के लिए कहा, तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘आरसीबी के फैन्स सबसे ज्यादा वफादार हैं। वो सच कहूं तो फैमिली जैसे हैं, और यह मैं अच्छे और बुरे दोनों तरह से कह रहा हूं। अच्छा इसलिए क्योंकि जब आप मैदान पर उतरते हैं, तो चाहे जो कुछ भी हुआ हो, वो इस तरह से मेरा नाम चिल्लाते हैं, जैसे मैं दुनिया का सबसे अच्छा खिलाड़ी हूं। निजी तौर पर वही फैन्स मुझे चुपचाप डायरेक्ट मैसेज में गालियां देते हैं, हर रोज।’
IPL 2024 में MI की पहली जीत, रोहित ने हार्दिक को गले लगाया, लेकिन…
दोस्ती, एक-दूसरे के लिए सम्मान एक तरफ लेकिन… धोनी पर क्या बोले गंभीर
दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, ‘सिर्फ मुझे नहीं… अगर मैं आरसीबी के लिए अच्छा नहीं करता हूं तो वो सिर्फ मुझे नहीं बल्कि मेरे परिवार को भी गालियां देते हैं और जो कोई भी मेरे जिंदगी में हो सबको। लेकिन बाहर की दुनिया को लगता है कि वो कभी आरसीबी के खिलाड़ी को लेकर हार नहीं मानेंगे।’ दिनेश कार्तिक और आर अश्विन के बीच बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP