[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Dipendra Singh Airee: नेपाली क्रिकेटर दीपेंदर सिंह आयरी ने एक ही ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा अंजाम दिया है। इस तरह दीपेंदर भी युवराज और कीरेन पोलार्ड की तरह टी-20 में एक ओवर में छह छक्के मारने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए। दीपेंदर ने एसीसी मेन्स प्रीमियर लीग 2024 में कतर के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी का जौहर दिखाया। इस दौरान दीपेंदर सिंह आयरी ने 21 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी खेली। यह मुकाबला अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को खेला गया। इस दौरान दीपेंदर ने आखिरी ओवर फेंकने आए कामरान खान को निशाना बनाया।
आखिरी ओवर में कहां-कहां लगे छक्के
ओमान की तरफ से आखिरी ओवर करने आए कामरान खान। उनकी पहली गेंद को दीपेंदर सिंह ने लांग ऑन के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया। दूसरी गेंद को दीपेंदर सिंह ने प्वॉइंट बाउंड्री के बाहर छक्के के लिए भेज दिया। तीसरी गेंद पर भी दीपेंदर ने लांग ऑन पर छक्का मारा। इसके बाद चौथी गेंद जो कि ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ की थी, उस पर कवर के ऊपर से हवाई यात्रा के लिए भेजा। पांचवीं गेंद को दीपेंदर ने ऑन साइड की तरफ खेला और यह मैदान से बाहर चली गई। इसके बाद छठवीं गेंद को भी उन्होंने मिडविकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया।
CSK vs MI मैच से पहले कहां पहुंचे एमएस धोनी और रोहित शर्मा?
टॉस जीतकर पहले बैटिंग
नेपाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। नेपाल की तरफ से ओपनर कुशल भुरतेल 11 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नेपाल के कप्तान रोहित पौडल भी आउट हो गए। रोहित ने 17 गेंदों पर 18 रन बनाए। इसके बाद आसिफ शेख और कुशल मल्ला के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई। मल्ला ने 18 गेंदों पर 35 रनों की तेज तर्रार पारी खेली और तीन चौके व दो छक्के लगाए। शेख ने भी 41 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली। नेपाल की टीम ने कुल 210 रन बनाए। कतर की तरफ से हिमांशु राठौड़ और मुसावर शेख ने तीन विकेट लिए। वहीं, अमर फारुख को एक विकेट मिला।
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP