April 10th, 2024

Eid 2024 Mehndi Design Simple circle mehndi design For Hands

  • 55

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

रमजान का पवित्र महीना खत्म होने वाला है और अब सभी को  ईद-उल-फितर का इंतजार है। रिपोर्ट्स की मानें तो ईद इस साल 11 अप्रैल को मनाई जाएगी। ऐसे में लोगों ने पूरी तैयारियां कर ली है। इसके अलावा ईद के मौके पर लड़कियां और महिलाएं अपनी हथेली को खूबसूरत मेहंदी डिजाइन से सजाती हैं। व्यस्त रहने वाली महिलाएं मेहंदी के ऐसे डिजाइन को चुनती जो फटाफट लग जाए। यहां सर्कल डिजाइन वाली मेहंदी है। इस तरह के पैटर्न को फटाफट हाथों में लगाया जा सकता है। आप चाहें तो खुद भी इन डिजाइन्स को अपने हाथों पर लगा सकती हैं क्योंकि ये काफी आसान हैं।  

मेहंदी के इस तरह के सर्कल आसानी से बन जाते हैं। हथेली पर बना ये सर्कल पैटर्न रचने के बाद काफी प्यारा लगता है। इसके साथ आप उंगलियों पर भी कुछ जाली दार पैटर्न को बना सकते हैं। इस तरह के पैटर्न को आप हाथों के पीछे भी लगा सकते हैं। 

 सर्कल पैटर्न के साथ अगर आप हैवी लुक वाली मेहंदी चाहते हैं इस तरह के डिजाइन को लगा सकते हैं। हथेली पर बना चौड़ा सर्कल पैटर्न और भरी हुई उंगलियां आपकी मेहंदी में जान डाल सकती हैं। हथेली से थोड़ा ऊपर आप फोटो में दिख रहे बैंड डिजाइन को भी बना सकती हैं। 

अगर आप सिंपल मेहंदी लगाना चाहती हैं तो इस तरह के डिजाइन को लगा लें। ये पैटर्न काफी सुंदर है, इस तरह के डिजाइन को हाथों के पीछे भी लगा सकते हैं। 

Eid Mubarak Wishes: दोस्तों और अपनों को दें ईद की मुबारकबाद, भेजें ये बेहतरीन मैसेज

(फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)

[ad_2]

Source link

Prev Post

Salman khan photo went viral wearing torn tshirt fans says this is not simplicity its because of not having wife सलमान की तस्वीर हो रही है वायरल, घर पर फटी टी-शर्ट में स्पॉट हुए एक्टर; यूजर्स बोले- ये सादगी नहीं ये तो… Bollywood News

Next Post

IPL vs PSL कोई डिबेट ही नहीं है, सच्चाई हर किसी को पता है; पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का दावा

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP