April 11th, 2024

eid al fitr 2024: modern and unique muslim baby boy names popular in india and pakistan with meaning

  • 57

[ad_1]

Muslim Baby Names With Meaning: आज देशभर में ईद उल-फितर 2024 का त्योहार मनाया जा रहा है। लोग एक दूसरे के साथ अपनी खुशियां बांटने के लिए घर पर कई तरह के ट्रेडिशनल व्ंयजन बनाते हैं। लेकिन इस ईद पर अगर अल्लाह ने आपको  बेटे की खुशी से नवाजा है और आप उसके लिए कोई अच्छा मुस्लिम बेबी नेम ढूंढ रहे हैं तो ये चुनिंदा मुस्लिम बच्चों के नाम आपकी परेशानी को दूर कर सकते हैं। मुस्लिम बच्चों के ये निक नेम्स सुनने में जितने प्यारे और यूनीक हैं, इनका मतलब भी उतना ही स्पेशल भी है। इन मुस्लिम नामों की खासियत यह है कि यह भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्‍तान में अपने मीनिंग और यूनिक होने के वजह से खासे पॉपुलर हैं।

मुस्लिम बेटों के लिए यूनिक नाम-

महाद-


मुस्लिम बच्चों में महाद नाम काफी फेमस होता है। महाद नाम अरबी मूल का एक मुस्लिम नाम है। अरबी भाषा में महाद नाम का मतलब ‘वह जो महान है’ से हैं। 

अद्यान- 

अद्यान नाम का मतलब एक नबी, धर्म और पंथ का बहुवचन होता है। बता दें, मुस्लिम लोगों के एक पैगंबर का नाम भी अद्यान है।

आरिज- 

आरिज का मतलब बारिश वाले बादल, सम्मानित आदमी, बुद्धिमान, नेता, शासक और राष्ट्र के नेता से है। यह नाम अरबी और मुस्लिम नामों में आता है।

जोहन-

जोहन शब्द का मतलब होता है अल्‍लाह का तोहफा। अगर आप अपने बेटे को अल्‍लाह का तोहफा मानते हैं, तो उसे जोहन नाम दे सकते हैं।

आफताब-

इस मुस्लिम नाम का मतलब होता है सूरज की रोशनी और उसका तेज। अगर आप अपने बेटे के भविष्य को सूरज की तरह चमकता हुआ देखना चाहते हैं तो उसे ये प्‍यारा-सा नाम दे सकते हैं।

आधिल-

आधिल नाम का मतलब होता है माननीय न्यायाधीश, न्याय और न्याय परायण। यह नाम आपके बेटे के जीवन में भी न्‍याय की रोशनी लेकर आ सकता है।

आकिब- 

अगर आप अपने बेटे के लिए अरबी नाम देख रहे हैं, तो आकिब नाम को चुन सकते हैं। लड़‍कों के लिए इस नाम को भी बहुत पसंद किया जाता है। आकिब नाम का मतलब होता है ईश्‍वर का उपहार। 

इसके अलावा आप अपने बच्चे के लिए इन नामों को भी पसंद कर सकते हैं। 

शादाब

अंतरह

नदीम

अजफर

अशरफ

अयूब

अर्क

वाहिद

इक्दम्ल

इकराम

[ad_2]

Source link

Prev Post

eid mubarak 2024 wishes messages status shayari send to friends eid ul fitr wishes in hindi

Next Post

Sanju Samson This One mistake Cost Rajasthan Royals Match slipped out of the hands who was responsible for the defeat RR vs GT - संजू सैमसन की एक चूक और राजस्थान रॉयल्स के हाथों से फिसला जीता जिताया मैच, कौन बना हार का मुजरिम?, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP