April 11th, 2024

eid mubarak 2024 wishes messages status shayari send to friends eid ul fitr wishes in hindi

  • 60

[ad_1]

रमजान महीने के 30वें रोजे के साथ ही चांद का दीदार किया जाता है। और ईद-उल-फितर का जश्न मनाया जाता है। रात हुए चांद के दीदार के बाद 11 अप्रैल यानी आज के दिन ईद मनाया जा रहा है। इस मुबारक मौके पर अपने मुस्लिम दोस्तों, करीबियों और सहयोगियों को प्यार भरे ईद मुबारक के मैसेज भेजें और बोलें ईद मुबारक।

इस ईद मैंने नफरत को मुहाब्बत में बदल दी। 

मिला के हाथ उस यारी को रिश्तेदारी में बदल दी।

Eid Mubarak

ज़िन्दगी में कोई भी पल खुशियों से कम ना हो। 

अल्लाह रखे आपको हमेशा सलामत क्योंकि, 

आपके बिना हमारा कोई काम न हो। 

ईद मुबारक

खुदा के बनाये हर इंसान पर उनका रहमो-करम है। 

ना किसी पे ज़्यादा ना किसी पे कम है। 

Eid Mubarak

ईद के बहाने ही सही, 

ख़ुदा ने दीदार करा दी चाँद का। 

ईद मुबारक

हम पीर है, फ़कीर है, खुदा के नेक बन्दों में शरीक है, 

इसलिए सबके बड़े अज़ीज़ है। 

Eid Mubarak”

समय मिले ना मिले ज़हनों में नमाज रहेगी। 

जन्नत तभी मिलेगी जब लबों पर ख़ुदा का नाम होगा। 

ईद मुबारक

खुदा की रहमत आप पर बरसती रहे, 

आपके घर में खुशियों की नदी बहती रहे। 

ईद मुबारक

ईद आपके और आपके परिवार में खुशियों के बहार लाये। 

Eid Mubarak

इस ईद आपकी हर मुराद पूरी हो। ईद मुबारक

आपके ज़िंदगी का एक भी पल खुशियों से कम ना हो, 

आपका कोई भी दिन ईद से कम ना हो। 

Eid Mubarak

ईद पर खुदा आपके लिए खुशियों के सारे दरवाजे खोले। 

Eid Mubarak

जो भी चाहते हो मांग लो खुदा से, 

हम दुआ करते है वो सब मिल जाय आपको। 

Eid Mubarak

दुख और गम कभी भी किसी के करीब ना हो, 

ईद का ऐसा दिन हर एक इंसान के नसीब में हो। 

ईद मुबारक

ये तोहफा आपके नाम है, 

मेरी तरफ से आपको सलाम है। 

ईद मुबारक

ईद का चांद जो कोई भी देखे 

ऊपर वाला उन पर रहमत बरसाए। 

ईद मुबारक

[ad_2]

Source link

Prev Post

When Janhvi Kapoor Reveals She Getting Married In Tirupati Wear Gold Saree And Her Husband Wear Lungi Shikhar Pahariya जब जान्हवी कपूर ने अपनी शादी को लेकर की थी बात, कहा था- 'मेरा पति लुंगी में और मैं ...' Bollywood News

Next Post

eid al fitr 2024: modern and unique muslim baby boy names popular in india and pakistan with meaning

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP