[ad_1]
रमजान महीने के 30वें रोजे के साथ ही चांद का दीदार किया जाता है। और ईद-उल-फितर का जश्न मनाया जाता है। रात हुए चांद के दीदार के बाद 11 अप्रैल यानी आज के दिन ईद मनाया जा रहा है। इस मुबारक मौके पर अपने मुस्लिम दोस्तों, करीबियों और सहयोगियों को प्यार भरे ईद मुबारक के मैसेज भेजें और बोलें ईद मुबारक।
इस ईद मैंने नफरत को मुहाब्बत में बदल दी।
मिला के हाथ उस यारी को रिश्तेदारी में बदल दी।
Eid Mubarak
ज़िन्दगी में कोई भी पल खुशियों से कम ना हो।
अल्लाह रखे आपको हमेशा सलामत क्योंकि,
आपके बिना हमारा कोई काम न हो।
ईद मुबारक
खुदा के बनाये हर इंसान पर उनका रहमो-करम है।
ना किसी पे ज़्यादा ना किसी पे कम है।
Eid Mubarak
ईद के बहाने ही सही,
ख़ुदा ने दीदार करा दी चाँद का।
ईद मुबारक
हम पीर है, फ़कीर है, खुदा के नेक बन्दों में शरीक है,
इसलिए सबके बड़े अज़ीज़ है।
Eid Mubarak”
समय मिले ना मिले ज़हनों में नमाज रहेगी।
जन्नत तभी मिलेगी जब लबों पर ख़ुदा का नाम होगा।
ईद मुबारक
खुदा की रहमत आप पर बरसती रहे,
आपके घर में खुशियों की नदी बहती रहे।
ईद मुबारक
ईद आपके और आपके परिवार में खुशियों के बहार लाये।
Eid Mubarak
इस ईद आपकी हर मुराद पूरी हो। ईद मुबारक
आपके ज़िंदगी का एक भी पल खुशियों से कम ना हो,
आपका कोई भी दिन ईद से कम ना हो।
Eid Mubarak
ईद पर खुदा आपके लिए खुशियों के सारे दरवाजे खोले।
Eid Mubarak
जो भी चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते है वो सब मिल जाय आपको।
Eid Mubarak
दुख और गम कभी भी किसी के करीब ना हो,
ईद का ऐसा दिन हर एक इंसान के नसीब में हो।
ईद मुबारक
ये तोहफा आपके नाम है,
मेरी तरफ से आपको सलाम है।
ईद मुबारक
ईद का चांद जो कोई भी देखे
ऊपर वाला उन पर रहमत बरसाए।
ईद मुबारक
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP