April 10th, 2024

Elvish Yadav Share His Video With All His Fans With Cryptic Post Aisi Barabari Kese Kar Paoge एल्विश यादव ने इशारों-इशारों में किसे मारा ताना, बोले- यहां बराबरी कैसे करोगे

  • 79

[ad_1]

एल्विश यादव जो किसी न किसी मुद्दे की वजह से विवाद में फंस जाते हैं। वह सोशल मीडिया या फिर अपने यूट्यूब चैनल के जरिए अपनी बात जरूर रखते हैं। काफी समय से एल्विश पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कभी स्नेक वेनम केस को लेकर तो कभी मैक्सटर्न या मनीषा रानी के साथ अनबन को लेकर। अब इसी बीच एल्विश ने बीती रात एक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने जो लाइन लिखी है, ऐसा लग रहा है किसी को कोई मैसेज देना चाह रहे हैं।

किसके लिए एल्विश का मैसेज

आप देखेंगे कि जो वीडियो एल्विश ने शेयर किया है, उसमें उन्हें देखने के लिए बहुत भीड़ दिख रही है। इतनी भीड़ की चलने की जगह भी दिखाई नहीं दे रही है। वहीं एल्विश के आस-पास बहुत लोग खड़े हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एल्विश ने लिखा, यहां बराबरी कैसे करोगे। इसके साथ एल्विश ने स्माइली फेस भी लगाया है।

लोगों के रिएक्शन

अब एल्विश इसके जरिए किसे, क्या मैसेज देना चाहते हैं, यह तो वही बता सकते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि हो सकता है वह अपने कॉम्पटीटर्स या फिर उन्हें लेकर नेगेटिव कमेंट्स करने वालों को बोल रहे हैं।

स्नेक वेनम केस पर बोले

बता दें कि हाल ही में एल्विश ने एक इंटरव्यू में स्नेक वेनम केस पर बात की तो उन्होंने एबीपी लाइव से बात करते हुए कहा, ‘वो जो वीडियो था जो आप सभी ने देखा कि मेरे गले पर सांप है। उसकी सच्चाई यह है कि एक सिंगर हैं फाजिलपुरिया, उन्होंने लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल गाना गाया है। उनका एक और गाना है 32 बोरे, आप यूट्यूब पर देख सकते हो। अगर आपने वो गाना देखा है, उसमें कुछ सीन हैं सांप के साथ। तो जो वीडियो आपने देखे जिसमें मेरे गले पर सांप है वो मेरे व्लॉग या बीटीएस का है, बिहाइंड द सीन्स का जो गाने के दौरान का है।’

[ad_2]

Source link

Prev Post

best 10 good morning wishes sayings and quotes in hindi to wish friends and family a beautiful day

Next Post

navratri 2nd day wishes in hindi images messages wallpaper send friends family on chaitra navratri 2024 to seek blessings

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP