April 1st, 2024

Explore these markets of Delhi to buy the best outfit for Eid 2024

  • 74

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

रमजान का पाक महीना पूरा होने के बाद ईद मनाई जाती है। ऐसे में ईद का त्योहार बहुत जल्दी आने वाला है और लोगों ने खरीदारी करना शुरू कर दी है। ईद के मौके पर लोग नए कपड़े पहनना चाहते हैं। महिलाएं तो सजने-संवरने में कोई कमी तक नहीं छोड़ती हैं। ऐसे में ईद के लिए अगर आप बेस्ट आउटफिट लेना चाहती हैं तो, आज हम दिल्ली के उन बाजारों के बारे में बता रहे हैं जहां से आप बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी कपड़े खरीद सकती हैं। देखिए, कपड़ों की शॉपिंग के लिए दिल्ली के फेमस बाजार- 

लाजपत नगर मार्केट- स्टाइलिश और ट्रेंडी आउटफिट खरीदने के लिए आप लाजपत नगर बाजार जा सकती हैं। यहां पर आपको शरारा और गरारा सूट की खूब वैरायटी मिलेगी। कुर्ती और पैंट स्टाइल लेने के लिए भी इस बाजार को एक्सप्लोर करें। यहां पर आपको अपनी पसंद का आउटफिट जरूर मिल जाएगा। यहां पहुंचने के लिए लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन जाएं। 

सीलमपुर मार्केट- ईद के लिए कपड़ों की शॉपिंग करनी है तो इस बाजार में जा सकते हैं। इस बाजार में आपको रेडी टू वियर सूट तो मिलेंगे ही, इसी के साथ यहां पर फ्रेब्रिक भी खूब मिलेंगे। तरह-तरह के फेब्रिक में से आप अपनी पसंद के मुताबिक चुन सकती हैं। इस मार्केट में मेट्रो के जरिए पहुंचा जा सकता है।  

कमला नगर मार्केट- कपड़ों की खरीददारी के मामले में ये एक सबसे बड़ी मार्केट है। कमला नगर मार्केट में आप ईद के कपड़ों को खरीदने के लिए जाएं। यहां पर फैशन ब्रांड्स भी हैं। जिन्हें आप देख सकते हैं। शॉपिंग के लिए यहां पर कई ऑप्शन हैं। 

गांधी नगर मार्केट- वैसे तो ये थोक मार्केट है, जहां से बल्क में कपड़े खरीद सकते हैं। लेकिन ये काफी बड़ा बाजार है और कुछ दुकाने ऐसी हैं जहां से आप एक या दो पीस भी खरीद सकते हैं। 

यहां क्लिक करें

[ad_2]

Source link

Prev Post

रवि शास्त्री ने की शुभमन गिल की कप्तानी की तारीफ, बोले- वह इसमें नया है, लेकिन...

Next Post

IPL 2024 DC vs CSK There is no one like MS Dhoni in making most runs in 20th over see mind-blowing STATS - IPL 2024 DC vs CSK: आखिरी ओवर में बॉलर्स की कुटाई में एमएस धोनी जैसा कोई नहीं, देखें होश उड़ा देने वाले STATS, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP