[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
रमजान का पाक महीना पूरा होने के बाद ईद मनाई जाती है। ऐसे में ईद का त्योहार बहुत जल्दी आने वाला है और लोगों ने खरीदारी करना शुरू कर दी है। ईद के मौके पर लोग नए कपड़े पहनना चाहते हैं। महिलाएं तो सजने-संवरने में कोई कमी तक नहीं छोड़ती हैं। ऐसे में ईद के लिए अगर आप बेस्ट आउटफिट लेना चाहती हैं तो, आज हम दिल्ली के उन बाजारों के बारे में बता रहे हैं जहां से आप बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी कपड़े खरीद सकती हैं। देखिए, कपड़ों की शॉपिंग के लिए दिल्ली के फेमस बाजार-
लाजपत नगर मार्केट- स्टाइलिश और ट्रेंडी आउटफिट खरीदने के लिए आप लाजपत नगर बाजार जा सकती हैं। यहां पर आपको शरारा और गरारा सूट की खूब वैरायटी मिलेगी। कुर्ती और पैंट स्टाइल लेने के लिए भी इस बाजार को एक्सप्लोर करें। यहां पर आपको अपनी पसंद का आउटफिट जरूर मिल जाएगा। यहां पहुंचने के लिए लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन जाएं।
सीलमपुर मार्केट- ईद के लिए कपड़ों की शॉपिंग करनी है तो इस बाजार में जा सकते हैं। इस बाजार में आपको रेडी टू वियर सूट तो मिलेंगे ही, इसी के साथ यहां पर फ्रेब्रिक भी खूब मिलेंगे। तरह-तरह के फेब्रिक में से आप अपनी पसंद के मुताबिक चुन सकती हैं। इस मार्केट में मेट्रो के जरिए पहुंचा जा सकता है।
कमला नगर मार्केट- कपड़ों की खरीददारी के मामले में ये एक सबसे बड़ी मार्केट है। कमला नगर मार्केट में आप ईद के कपड़ों को खरीदने के लिए जाएं। यहां पर फैशन ब्रांड्स भी हैं। जिन्हें आप देख सकते हैं। शॉपिंग के लिए यहां पर कई ऑप्शन हैं।
गांधी नगर मार्केट- वैसे तो ये थोक मार्केट है, जहां से बल्क में कपड़े खरीद सकते हैं। लेकिन ये काफी बड़ा बाजार है और कुछ दुकाने ऐसी हैं जहां से आप एक या दो पीस भी खरीद सकते हैं।
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP