April 4th, 2024

Former Papua New Guinea captain Kaia Arua dies at the age of 33 – पपुआ न्यू गिनी की पूर्व कप्तान काया अरुआ का 33 साल की उम्र में निधन, Cricket News

  • 40

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

पपुआ न्यू गिनी (पीएनजी) की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर काया अरुआ का निधन हो गया है। काया अरुआ की उम्र महज 33 साल थी। ईस्ट-एशिया पैसिफिक क्रिकेट कम्युनिटी उनके निधन से शोक में डूबी हुई है। 2010 में ईस्ट एशिया पैसिफिक ट्रॉफी में उन्होंने पहली बार नैशनल टीम की ओर से मैच खेला था। इसके बाद काया ने पीएनजी के लिए कई ईस्ट-एशिया पैसिफिक पाथवेज इवेंट्स और पैसिफिक गेम्स क्रिकेट में हिस्सा लिया। काया को 2017 वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर के लिए पीएनजी स्क्वॉड में जगह मिली थी। 2018 आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में आयरलैंड के खिलाफ मैच में उन्हें पीएनजी की कप्तानी सौंपी गई थी। इसी साल काया को वुमेंस ग्लोबल डेवलपमेंट स्क्वॉड में भी शामिल किया गया था।

पृथ्वी शॉ की मुश्किलें बढे़ंगी? सपना गिल केस में पुलिस जांच के आदेश

2019 ईस्ट एशिया पैसिफिक टी20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में उन्हें स्थाई तौर पर पीएनजी की कप्तानी सौंप दी गई थी। काया की कप्तानी में पीएनजी ने टूर्नामेंट जीता और इसके साथ 2019 आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर और 2021 वुमेंस क्रिकेट क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर टूर्नामेंट के लिए भी क्वॉलिफाई किया। 

SKY की कब होगी मुंबई इंडियंस की टीम में वापसी? किसका कटेगा पत्ता

पीएनजी को आधिकारिक टी20 टीम का दर्जा मिलने के बाद से काया ने 29 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम की अगुवाई की। काया रिस्ट स्पिनर थीं और साथ ही पिंच हिटर का भी रोल बखूबी निभाती थीं। काया ने 59 टी20 इंटरनेशनल विकेट चटकाए हैं, जो पीएनजी की ओर से महिला इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट भी हैं। काया ने कुल 47 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 10.20 की औसत से 59 विकेट चटकाए हैं, जबकि 22.73 की औसत से कुल 341 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में काया ने तीन बार चार विकेट और दो बार पांच विकेट चटकाए हैं।

[ad_2]

Source link

Prev Post

IPL 2024 Rishabh Pant equals Hardik Pandya in terms of most times scoring most runs in an over surpasses Rohit Sharma - IPL 2024: ताबड़तोड़ कुटाई के मामले में ऋषभ पंत ने की हार्दिक पांड्या की बराबरी, रोहित शर्मा से निकल गए आगे, Cricket News

Next Post

वेट लॉस से लेकर बवासीर तक में फायदेमंद है हींग का पानी, ये हैं फायदे

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP