April 10th, 2024

GT Skipper Shubman Gill Miffed With Umpire Decision During Rajasthan Royals vs Gujarat Titans match – IPL 2024 : थर्ड अंपायर ने अपना ही फैसला बदला, कप्तान शुभमन गिल भड़के, वीडियो हुआ वायरल, Cricket News

  • 47

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान थर्ड अंपायर के फैसले से काफी हैरान दिखे। राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान शुभमन गिल अपने फील्डर्स से काफी नाराज दिखे, क्योंकि फील्डरों ने कई कैच छोड़े और मैदान पर खराब फील्डिंग भी की। इस दौरान थर्ड अंपायर के फैसले पर भी गिल ने फील्ड अंपायर से नाराजगी भी जताई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन और रियान पराग ने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इस बीच राजस्थान की पारी के 17वें ओवर में थर्ड अंपायर के एक फैसले से शुभमन गिल नाराज दिखे और फील्ड अंपायर से इस फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर की। दरअसल मोहित शर्मा के ओवर की आखिरी गेंद को अंपायर ने वाइड दी, जिसे गिल ने चैलेंज किया और रिव्यू लिया। 

इस गेंद पर संजू सैमसन ऑफ स्टंप से थोड़ा बाहर निकलकर शॉट लगाने का प्रयास कर रहे थे। पहली बार थर्ड अंपायर ने इसे लीगल गेंद माना लेकिन फिर से वाइड कहा। इस फैसले से गिल काफी परेशान दिखे और अंपायर विनोद के साथ बातचीत करते दिखे लेकिन अंपायर का फैसला कायम रहा। 

मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को तीन विकेट से हरा दिया है। रियान पराग और कप्तान संजू सैमसन के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से राजस्थान रॉयलस ने बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन विकेट पर 196 रन बनाए।

पराग ने 48 गेंद में पांच छक्कों और तीन चौकों से 76 रन की पारी खेली जबकि कप्तान सैमसन ने 38 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी के दौरान दो छक्के और सात चौके मारे। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल के अर्धशतक और आखिरी ओवरों में राशिद खान की दमदार पारी की बदौलत जीत दर्ज की। शुभमन गिल ने 44 गेंद में 72 रन बनाए, जबकि प्लेयर ऑफ द मैच रहे राशिद खान ने 11 गेंद में नाबाद 24 रन की पारी खेली। 

[ad_2]

Source link

Prev Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai YRKKH Ruhi Reaches Mussoorie for Armaan and separates him from abhira YRKKH Twist: मसूरी पहुंचेगी रूही, अभिरा और अरमान के बीच बनेगी कबाब में हड्डी; इस दिन होगी रोहित की एंट्री

Next Post

Eid Mubarak 2024 wishes greetings messages and status eid ul fitr 2024 moon sighting facebook status and images in hindi

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP