April 7th, 2024

GT Vs LSG Mayank Yadav No speed no accuracy left field with side strain – IPL 2024 GT Vs LSG: मयंक को क्यों छोड़ना पड़ा मैदान? गेंदबाजी में नहीं दिखी धार, रफ्तार भी रही कम, Cricket News

  • 42

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

IPL 2024 में सनसनी बनकर उभरे मयंक यादव गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में प्रभावी नजर नहीं आए। मयंक गुजरात की पारी में चौथे ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए। अपने इस ओवर में मयंक न तो अपनी रफ्तार से प्रभावित कर पाए और न ही उनकी गेंदें बहुत सटीक जगह पर पड़ रही थीं। इस ओवर में मयंक ने 13 रन लुटाए। इस दौरान मयंक ने मात्र दो गेंदें फेंकीं जो 140 किमी प्रति घंटे से ऊपर थीं। बता दें कि पहले दो मैचों में मयंक ने खतरनाक गेंदबाजी की थी। इस दौरान वह मैन ऑफ द मैच भी रहे थे। ऐसे में फैन्स एक बार फिर मयंक से उसी रफ्तार की उम्मीद कर रहे थे।

मैच के समय रोहित शर्मा और विराट कोहली की पत्नी में होती है बात? 

साइड स्ट्रेन की समस्या

हालांकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान मयंक यादव फैन्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। चौथे ओवर में 13 रन लुटाने के बाद मयंक फिजियो के साथ मैदान से बाहर जाते दिखाई दिए। इसके बाद सोशल मीडिया पर मयंक की फिटनेस को लेकर बातें होने लगीं। सोशल मीडिया पर ही यह भी दावा किया गया है कि मयंक को साइड स्ट्रेन की समस्या है। इसके चलते ही उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा है। वैसे मयंक के ओवर के बाद ही चर्चा होने लगी थी कि आखिर माजरा क्या है? लेकिन मयंक के बाहर जाने के साथ ही स्पष्ट हो गया कि कुछ न कुछ गंभीर है। 

जसप्रीत बुमराह के IPL में 150 विकेट, ऐसा करने वाले दूसरे इंडियन पेसर

लगातार 150 किमी की रफ्तार


गौरतलब है कि मयंक यादव ने इस सीजन में पंजाब के खिलाफ डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने लगातार 150 किमी प्रति घंटे से ऊपर की रफ्तार से गेंदें फेंकीं थीं। पहले मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था। मयंक की गेंदों की रफ्तार दूसरे मैच में भी कायम रही। आरसीबी के खिलाफ खेले गए इस मैच में मयंक ने लगातार दूसरी बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। अपने पहले दो मैचों में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मयंक यादव से पहले किसी ने नहीं जीता था।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Ranjeet said Raj Kapoor used to narrate the scenes Mera Naam Joker actress sitting on his lap 'मेरा नाम जोकर की एक्ट्रेस को गोद में बैठाकर सीन बताते थे राज कपूर', रंजीत ने कहा- हीरोइन को दिया था यह नाम Bollywood News

Next Post

Is it normal to have vaginal discharge during pregnancy Know here

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP