[ad_1]
GT vs PBKS Pitch Report- गुजरात टाइटंस वर्सेस पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 का 17वां मुकाबला आज यानी 4 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में दोनों टीमों की नजरें पॉइंट्स टेबल में ऊपर की और कदम बढ़ने पर होगी। शुभमन गिल की अगुवाई वाली जीटी फिलहाल आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में 3 में से 2 मैच जीतकर 5वें स्थान पर है। अगर आज गुजरात पंजाब को पटखनी देने में कामयाब रहता है तो वह सीधा तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा। वहीं 3 मैचों में 2 अंकों के साथ 7वें पायदान पर मौजूद पंजाब किंग्स की टीम अगर गुजरात टाइटंस को हराती है तो वह 5वें पायदान तक पहुंच सकती है। आइए जीटी वर्सेस पीबीकेएस मुकाबले से जुड़ी अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-
4, 6, 6, 4, 4, 4…ऋषभ पंत का हाहाकार, एक ओवर में ठोके 28 रन; तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
जीटी वर्सेस पीबीकेएस पिच रिपोर्ट-
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात टाइटंस वर्सेस पंजाब किंग्स मुकाबले में टॉस उतना बड़ा कारक नहीं होगा क्योंकि पिच रनों से भरी दिख रही है। हालांकि, ओस एक बड़ा कारक होगी और अगर टॉस जीतने वाला कप्तान बल्लेबाजी करना चुनता है तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा। आईपीएल 2024 में इस मैदान पर दो मैच खेले गए हैं और इन दोनों ही मुकाबलों में होम टीम जीती है। जीटी ने पहला मैच 6 रन से तो दूसरा मुकाबला 7 विकेट से जीता था।
ऋषभ पंत पर मंडराया बैन का खतरा! बीसीसीआई ने पूरी टीम पर ठोका लाखों का जुर्माना
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL के रिकॉर्ट्स और आंकड़े-
मैच- 29
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 14
बाद में बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 15
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 13
टॉस हारकर जीते गए मैच- 16
हाइएस्ट टीम स्कोर- 233/3
लोएस्ट टीम स्कोर- 102
पहली पारी का औसत स्कोर- 172
हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 205
GT vs PBKS हेड टू हेड
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल के इतिहास में अभी तक तीन ही मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 2 मैच जीतकर जीटी ने अपनी बढ़त बनाई हुई है, वहीं पंजाब को इस दौरान एक ही जीत मिली है। पीबीकेएस की नजरें आज जीटी की बराबरी करने पर होगी। वहीं गुजारत अपनी बढ़त को मजबूत करना चाहेगा।
DC vs KKR: ऋषभ पंत के ये गलती पड़ी दिल्ली कैपिटल्स पर भारी? DRS की इस चूक ने किया बेड़ा गर्क
जीटी वर्सेस पीबीकेएस स्क्वॉड
गुजरात टाइटंस टीम: रिद्धिमान साहा (विकेटेकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शरथ बीआर, मानव सुथार, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, जयंत यादव, संदीप वारियर, शाहरुख खान, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन और सुशांत मिश्रा
पंजाब किंग्स टीम: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, राइली रोसौ, तनय त्यागराजन, विधाथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, अथर्व तायडे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी और विश्वनाथ सिंह
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP