April 8th, 2024

Happy Chaitra Navratri Day 1 Wishes In Hindi For Loved Ones

  • 55

[ad_1]

नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा की जाती है। नौ दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में सभी माता के भक्त उपवास करते हैं और माता के अलग-अलग मंदिरों के दर्शन के लिए जाते हैं। इसके अलावा लोग नवरात्रि पर अपनों को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं। ऐसे में नवरात्रि के पहले दिन आप अपनों के साथ ये मैसेज शेयर कर सकते हैं। 

जो मांगा तुझसे पाया है,

तेरी ममता की क्या बात करू,

तूने कृपा की वहां-वहां,

जहां आशा की एक उम्मीद न थी।

नवरात्रि की शुभकामनाएं

मां आने को हैं देख लो भक्तों,

कोई कसर नहीं बाकी रखना,

वो तेरी आस्था से नहीं अंजान,

तुम पूरी श्रद्धा उन पर रखना।

नवरात्रि की शुभकामनाएं

सुख समृद्धि बनी रहे,

यह सदा मेरी है मां कामना,

तेरे आंचल के साए से,

जीवन की तपिश ढल जाती है।

नवरात्रि की शुभकामनाएं

हे मां तू कितनी पावन है,

तेरी एक झलक को तरसे मन,

नवरात्र करू पूजा पाठ करू,

तू मिल जाए तो खिल जाए मन।

नवरात्रि की शुभकामनाएं

मेरी मां अम्बे सुन लो पुकार,

कहा जाऊं दुखों का मारा मैं,

मेरे पापों की माफी दे दो मां,

मुझे अपने द्वार बुला लो मां।

नवरात्रि की शुभकामनाएं

देखो देखो मां आई है,

घर-घर खुशियां लौट आई है,

भक्तों की भक्ति और बढ़ी,

लो आ गई नवरात्र की घड़ी।

नवरात्रि की शुभकामनाएं

दीप जले बहार खिले,

हर मन को अपनी मुराद मिले,

मां अम्बे के होंगे दर्शन,

हर भक्त को मां का प्यार मिले।

नवरात्रि की शुभकामनाएं

रंगोली से सजाया द्वार,

फूलों की कर दी है बहार,

रंग बिरंगे दीप जला कर,

करते हैं माता आपका इंतजार।

नवरात्रि की शुभकामनाएं

मैय्या इस बार जब आना तुम,

सुख समृद्धि लाना तुम,

तेरे दर्शन को तरसे हैं मेरे नैन,

जगत की जननी हो मैय्या तुम।

नवरात्रि की शुभकामनाएं।

Top 15 Chaitra Navratri 2024 Wishes: नवरात्रि पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं, यहां देखिए भक्तिमय मैसेज

[ad_2]

Source link

Prev Post

Rohit Sharma and Virat Kohli Should open in the T20 World Cup 2024 or not Brian Lara explains in clear words - रोहित और विराट को टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करनी चाहिए या नहीं? ब्रायन लारा ने साफ-साफ लफ्जों में बताया, Cricket News

Next Post

IPL 2024 Brett Lee Reacts to Mayank Yadav Injury says That is the problem with fast bowlers - IPL 2024: तेज गेंदबाजों के साथ यही समस्या है...मयंक यादव को लेकर ये क्या बोल गए दिग्गज ब्रेट ली, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP