April 9th, 2024

Happy Navratri Day 2 Wishes Send these auspicious messages to family and friends on the second day of Chaitra Navratri

  • 61

[ad_1]

Happy Navratri Day 2 Wishes In Hindi: 10 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन है। इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है। कहते हैं कि मां ब्रह्मचारिणी की पूजा से जीवन की हर समस्या और संकट दूर हो जाता है। इस शुभ दिन पर आप अपनों और दोस्तों को नवरात्रि के दूसरे दिन की शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

संस्कृत में शुभकामनाएं (Wishes In Sanskrit)

दधाना कर पद्माभ्यामक्षमाला कमण्डलू।

देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा।

जय मां ब्रह्मचारिणी।

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके,

शरण्ये त्र्यम्बके गौरीनारायणी नमोस्तुते।

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

त्रिपुरा में हृदयम् पातु ललाटे पातु शङ्करभामिनी।

अर्पण सदापातु नेत्रो, अर्धरी च कपोलो।

पञ्चदशी कण्ठे पातु मध्यदेशे पातु महेश्वरी।

षोडशी सदापातु नाभो गृहो च पादयो।

अङ्ग प्रत्यङ्ग सतत पातु ब्रह्मचारिणी।

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

या देवी सर्वभू‍तेषु मां ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थिता,

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

हिंदी में शुभकामनाएं (Wishes In Hindi)

रुठी है तो मना लेंगे

पास अपने बुला लेंगे

मइया है वो दिल की भोली 

बातों में उसे रिझा लेंगे

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

गौर वर्ण और वृषभ सवारी

अक्षय पुण्यों की है अधिकारी

शस्त्र त्रिशूल मां श्वेताम्बरी

ऐश्वर्य प्रदायिनी जय मां महागौरी

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

सारा जहांन है जिसकी शरण में

नमन है उस मां के चरण में।

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

माता रानी ये वरदान देना,

बस थोड़ा सा प्यार देना,

आपकी चरणों में बीते जीवन सारा

ऐसा आशीर्वाद देना

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

चांद को चांदनी, बसंत को बहार

फूलों को खुशबू, अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार

सदा खुश रहे आप और आपका परिवार

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

मां की महिमा का गुणगान करो

नवरात्रि में तुम मां का ध्यान करो

सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति

नवरात्रि में बुराई का त्याग करे।

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

श्रद्धा भाव कभी कम ना करना

दुख में हंसना गम ना करना

पल-पल की खबर रखती मां जाननहारी

हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी।

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chaitra Navratri: रंगोली से सजाया द्वार…नवरात्रि के पहले दिन अपनों संग शेयर करें ये शानदार मैसेज

[ad_2]

Source link

Prev Post

Sandeep Reddy Vanga wishes to make biopic on Michael Jackson says but who would be the right actor Update on Animal Park ‘एनिमल पार्क’ पर आया बड़ा अपडेट, संदीप रेड्डी वांगा ने जताई इस व्यक्ति की बायोपिक करने की इच्छा Bollywood News

Next Post

Ankita Lokhande Vicky Jain Talked About Marriage Life After Bigg Boss 17 and Love तेरे अंदर कोई इमोशंस नहीं हैं…, इंटरव्यू के दौरान लड़ पड़े विकी जैन और अंकिता लोखंडे, एक्ट्रेस बोलीं…

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP