April 14th, 2024

Happy Navratri Day 7 Wishes in Hindi Maa Kalratri is worshipped on Saptami of Navratri send these messages to your loved ones

  • 96

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। इस बार 15 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि की सप्तमी है। कालरात्रि का स्वरूप उनके नाम की तरह की घने अंधकार सा काला है। मां के तीन नेत्र हैं, जोकि ब्रह्मांड की तरह गोल हैं। इस खास दिन पर करीबियों को मां की महिमा और सुख-समृद्धि की कामनाओं से परिपूर्ण मैसेज भेज सकते हैं।

नवरात्रि के 7वें दिन के लिए विशेज (Navratri Day 7 Wishes)

जब जब याद किया तुझे ए मां

तूने आंचल में अपने आसरा दिया।

कलयुगी इस जहां में, 

एक तूने ही सहारा दिया

चैत्र नवरात्रि की सप्तमी की शुभकामनाएं 

शत्रु नाश कीजै महारानी

सुमिरौं एक चित तुम्हें भवानी

चैत्र नवरात्रि की सप्तमी की शुभकामनाएं 

दुर्गति नाशिनी दुर्गा जय जय

काल विनाशिनी काली जय जय

चैत्र नवरात्रि की सप्तमी की शुभकामनाएं

मां कालरात्रि भक्तो के कष्टों को हरती,

शत्रुओं का संहार करती।

जो तुम्हारे गुण गावे,

मनोवांछित फल पावे।

चैत्र नवरात्रि की सप्तमी की शुभकामनाएं

न कोई चिंता रहे बीमारी

न कोई गम ना संकट भारी

उस पर कभी कष्ट ना आवें

महाकाली मां जिसे बचावे

चैत्र नवरात्रि की सप्तमी की शुभकामनाएं

हे मां तुमसे विश्वास न उठने देना

बन के रोशनी तुम राह दिखा देना

और बिगड़े काम बना देना

चैत्र नवरात्रि की सप्तमी की शुभकामनाएं

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी

कोई भी आरजू ना रहे अधूरी

करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती

कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी

चैत्र नवरात्रि की सप्तमी की शुभकामनाएं

माता रानी वरदान ना देना हमें,

बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,

तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,

एक बस यही आशीर्वाद देना हमें

चैत्र नवरात्रि की सप्तमी की शुभकामनाएं

[ad_2]

Source link

Prev Post

MI vs CSK Crowd loud boos for Hardik Pandya after he met with ms dhoni before start of match - MI vs CSK : एमएस धोनी के सामने भी नहीं रुकी हार्दिक पांड्या की हूटिंग, गले लगने की तस्वीर वायरल होने के बाद दर्शकों के बीच हुई जंग, Cricket News

Next Post

Shah rukh Khan Suhana Khan and Ananya Pandey cheered KKR in IPL IPL: शाहरुख खान ने केकेआर को किया चीयर, सुहाना खान और अनन्या पांडे ने लगाया ग्लैमर का तड़का Bollywood News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP