April 9th, 2024

Hardik Pandya Krunal Pandya Singing Hare rama hare krishna in Family Function IPL 2024 – Hardik Krunal Singing Video: पांड्या ब्रदर्स ने गाया हरे रामा, हरे कृष्णा, भजन पर झूमते दिखे दोनों भाई, Cricket News

  • 42

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Hardik Krunal Singing Video: पांड्या ब्रदर्स का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों भाई भजन गाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो किसी फैमिली फंक्शन का लग रहा है। वीडियो की शुरुआत में क्रुणाल पांड्या अपने बेटे को गोद में लिए झूम रहे हैं। इसके आगे हार्दिक और क्रुणाल माइक पर हरे रामा, हरे कृष्णा का भजन गाते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ने डिजाइनर कुर्ता पहन रखा है इस दौरान दोस्तों और परिवार का समूह भी वहां पर मौजूद है। बता दें कि हाल के दौर में हार्दिक पांड्या की काफी ज्यादा हूटिंग हुई है। मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने के बाद उनके लिए चीजें बहुत अनुकूल नहीं रही हैं।

सोमनाथ मंदिर में की थी पूजा

आईपीएल 2024 में खराब शुरुआत के बाद हार्दिक पांड्या भगवान की शरण में पहुंचे थे। मुंबई इंडियंस के नए कप्तान ने सोमनाथ मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की थी। इस दौरान उन्होंने रुद्राभिषेक भी किया था। इस पूजा-पाठ का असर मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन पर नजर आया था जब उसने जोरदार प्रदर्शन करके दिल्ली कैपिटल्स की टीम को शिकस्त दे दी थी। लगातार तीन के हार के बाद जब मुंबई की टीम को यह जीत मिली तो फैन्स ने भी इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी। सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या को चाहने वालों ने लिखा था कि भगवान की शरण में जाना हार्दिक के काम आया। 

धोनी मैदान पर…इंद्रदेव खुश, बैटिंग को उतरे माही; शेरी ने सुनाई शायरी

कैसा है क्रुणाल का हाल


क्रुणाल पांड्या को सीजन शुरू होने से पहले ही लखनऊ सुपरजायंट्स ने उपकप्तानी से हटा दिया था। शुरुआत में क्रुणाल का प्रदर्शन भी बहुत प्रभावी नहीं रहा था। हालांकि पिछले कुछ मैचों में क्रुणाल की परफॉर्मेंस सुधरी है। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा खेल दिखाया है। टीम की बात करें तो लखनऊ सुपरजायंट्स ने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को शिकस्त देकर अपना लोहा मनवाया है।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Navratri Day 1 Recipe How to Make Rajgira masala paratha For Vrat

Next Post

Pakistan T20 Squad PAK squad announced for T20 series against New Zealand Mohammad Amir-Imad Wasim return - Pakistan T20 Squad: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए PAK स्क्वॉड का ऐलान, मोहम्मद आमिर-इमाद वसीम की वापसी, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP