April 10th, 2024

How to make Homemade De Tan Face Pack to increase Facial glow before Eid 2024

  • 57

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

11 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में हर कोई इस त्योहार की तैयारियों में जुट गया है। ईद का त्योहार अपने साथ काफी खुशियां लेकर आता है। इस दिन लोग ढेर सारी मिठाईयां खाते हैं, और अपने घरों में तरह-तरह के पकवान बनाते हैं। इसके अलावा लोग नए कपड़े पहनकर खूब अच्छे से तैयार होते हैं। वहीं महिलाएं भी ईद पर खूबसूरत दिखने के लिए कई-कई दिन पहले से तैयारियां शुरू कर देती हैं। ईद पर आप चाहें जितनी मर्जी तैयार हो जाएं लेकिन अगर चेहरे पर चमक नहीं होगी तो लुक खराब हो जाएगा। ऐसे में ईद से पहले चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए डी-टैन फेस पैक लगाएं। यहां सीखिए घर पर इसे बनाने का तरीका-

घर पर कैसे बनाएं डी-टैन फेस पैक (Homemade De-Tan Face Pack)

कॉफी, दही औप हल्दी से बनाएं फेस पैक

डी-टैन फेस पैक बनाने के लिए कॉफी और दही का फेस मास्क बना सकते हैं। ये फेस पैक सनबर्न से राहत देने में मदद कर सकता है। इसे बनाने के लिए बाउल में 2 चम्मच कॉफी पाउडर लें और फिर इसमें 1 चम्मच हल्दी और जरूरत के मुताबित दही मिलाएं। इसका गाढ़ा पेस्ट तैयार करना है। फिर इसे चेहरे पर लगाएं और कम से कम 15-20 मिनट लगा रहने दें और फिर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए इस फेस पैक को साफ करें। कॉफी स्किन को गहराई से साफ करता है। वहीं दही स्किन ग्लो पाने में मदद करता है। ईद से पहले इस फेस पैक को लगाएं। 

मसूर दाल, एलोवेरा जेल और टमाटर के रस से बनाएं पैक 

ईद से पहले चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए मसूर दाल का इस्तेमाल कर सकते हैं। घर पर डी-टैन फेस पैक तैयार करने के लिए  2 चम्मच मसूर दाल पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाएं। अब इस पेस्ट में 1 चम्मच टमाटर का रस मिलाएं। अच्छे से गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और फिर चेहरे पर लगाएं। कुछ मिनट लगा रहने के बाद इस पैक को हल्के हाथों से हटाते हुए चेहरा साफ कर लें। चेहरे पर हुई टैनिंग को मसूर की दाल तुरंत साफ कर सकती है। वहीं टमाटर और एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करता है। 

Eid 2024 Mehendi Design: ईद पर मेहंदी से सजाएं हाथ, एक बार ट्राई करें ये खूबसूरत डिजाइन

[ad_2]

Source link

Prev Post

Sumbul Touqeer Khan Father Takes Legal Action Against Online Trolls Says Notice Is On Its Way सुम्बुल तौकीर खान के पापा ने ट्रोल्स के खिलाफ लिया लीगल एक्शन, कहा- नोटिस आने वाला है

Next Post

PBKS vs SRH Former India opener Aakash Chopra hails Nitish Kumar Reddy on his brilliant performance against PBKS in ipl 2024 - नीतीश रेड्डी ने पहले ही पारी में जीता आकाश चोपड़ा का दिल, इस क्लब का हिस्सा बताया, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP